शासन के आदेशानुसार आज जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम पंचायत ककैया में
दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां दिनाँक -15-04-2023 को एकीकृत शास. सर्बोदय उच्च. माध्य. विद्यालय ककैया में कक्षा छठवी के छात्र/ छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य माननीय पी. मुर्गन ठाकुर एवम उप सरपंच राजा ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूली साईकिल वितरण किया गया , एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य के द्वारा बच्चो को नियमित रूप से स्कूल आने ओर अपने उज्वल भविष्य के लिए प्रेडना दी गई ।जिसमे विद्यालय के सभी माननीय शिक्षक रेवा राम मरावी नरेन्द्र कुमार पटैल अवध कुमार पटैल महेंद्र कुमार पटैल मोहन लाल हरदहा नीलेश पटैल कृष्ण कुमार दुबे , एवम ग्राम के गड़मान्य नागरिक माननीय हेमकरण नंदा , चुनने लाल भावरे लोकू लाल भावरे,युवा साथी गोलू ठाकुर एवम अन्य लोगो की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment