रेवांचल टाइम्स - केवलारी दिनांक 14 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद केवलारी विकासखंड केवलारी जिला सिवनी के द्वारा बीआरसी भवन सभाकक्ष मैं भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस पूरे सम्मान पूर्वक धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य वक्ताओं एवं अतिथि गण द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर फूल माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों का तिलक बंधन द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक अशोक बेंद्रे द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात मुख्य वक्ता कैलाश डेहरिया सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन संघर्ष एवम् शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि बाबा साहब जी ने समानता की दृष्टि से बाबा साहब का मत था कि समाज में सभी को समान अवसर मिले और पिछड़े वर्गों को सुरक्षा मिले। उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब का जन्म दिन पूरे विश्व में बनाया जाता है संविधान के निर्माता भारत रत्न जिन्होंने 21 वर्ष की आयु में ही डॉक्टर की उपाधि हासिल कर ली थी, उन्हें 32 डिग्री और 9 भाषाओं का ज्ञान था। इस कार्यक्रम में अतिथि शिव धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता, अशोक बंदेवार सामाजिक कार्यकर्ता, महेश पटले पूर्व सरपंच, कमलेश डेहरिया सरपंच भारत लाल कावरे एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित सभी नवांकुर संस्था मां रेवा ग्रामोत्थान समिति केवलारी से अशोक बंदेवार मोतीराम हरदुआ,एकलव्य फाउंडेशन केवलारी नवचेतना समिति केवलारी श्रीमती साबरा खान श्रीमती नान भाई जंघेला, न्यू प्रगतिशील समिति चरगांव राहुल चक्रवर्ती सभी मेंटर्स बालक राम डेहरिया जी राधेश्याम बंदे वार रामकृष्ण डेहरिया राजेंद्र यादव कलावती ठाकुर एवं विकासखंड के सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी के सभी छात्र छात्राओं की मुख्य रूप से उपस्थिति रही।
Sunday, April 16, 2023

Home
india
kevlari-sivni
madhya madhya pradesh
mandla
Top
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य मे समानता पर्व...
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य मे समानता पर्व...
Tags
# india
# kevlari-sivni
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
kevlari-sivni,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment