दैनिक रेवांचल - मंडला, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार की नीतियों और भ्र्ष्टाचार को उजागर कर रहे थे और पूरी भाजपा सरकार से लड़ रहे हैं l मोदीजी के द्वारा सरकारी एजेंसियों जैसे ED CBI का दुरूपयोग कर लगातार राहुल और गाँधी परिवार को डराने की भरसक कोशिश की गई। लेकिन राहुल गाँधी की हिम्मत के आगे कुछ न कर सके, राहुल गांधी आम जनता की आवाज बनकर मोदी-अडानी के कारनामे एक-एक करके उजागर कर रहे थे। जिससे डर कर षड्यंत्रकारी मोदी सरकार ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को समाप्त कर दी गई जिसके विरोध में ग्राम चीचागांव में युवा कांग्रेस ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया l धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महामंत्री गुलाब सिंह उइके ब्लॉक अध्यक्ष शंकर पटेल पूर्व विधायक संजीव छोटे लाल उइके यूथ जिला अध्यक्ष आशु जैन नैनपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष खंडेलवाल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजू अहिरवार,एन पी वरकडे़ ,रणजीत उइके, महिला विधानसभा अध्यक्ष उर्मिला उइके ,मंडल अध्यक्ष विनोद यादव युथ प्रभारी अभय साहू , रवि वैष्णव, सूरज जंघेला रामकिशोर उइके , राजू वैष्णव, प्रकाश शर्मा ,मयंक खंडेलवाल, दीपांशु सराठे ,मयंक विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा श्रीयांश ठाकुर नीलेश राय,नर्मदा साहू, ईश्वर जंघेला, भादू लाल,निरंजन ठाकुर ललेश साहू, आकाश यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, पवन कुमार उइके, फागु लाल उइके, मल्लू भोरिया, ऋषि नंदा,सुंदरम साहू ,अजय धुर्वे, भीकम जंघेला, लेखराम सिंगोर, सुरेश आरसे एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tuesday, April 4, 2023

Home
adivasi jila mandla
india
Top
युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन...
युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन...
Tags
# adivasi jila mandla
# india
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
adivasi jila mandla,
india,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment