हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और कहते हैं कि उस दिन समर्पित का देवता का पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज सोमवार का दिन है जो कि देवो के देव महादेव को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ भोलेनाथ का पूजन किया जाता है और कहते हैं कि जिस भक्त पर भगवान शिव की कृपा होती हैं उसके जीवन में आ रहे सभी दुख दूर होते हैं. सोमवार के दिन भगवान शि का पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय भी अपनाना लाभदायक हो सकता है. आइए जानते हैं सोमवार को अपनाएं गए कुछ ऐसे उपाय जो आपके जीवन में आ रही सभी समस्याओं को दूर करेंगे और मनोकामना पूर्ण करेंगे.
सोमवार के उपायधार्मिक मान्यताओं के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र में बहुत शक्ति होती है और इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बीमारियों से छुटकारा मिलता है और दीघायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.
सोमवार का व्रत रखने से भी भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और इसे मनोकामना पूर्ति का एक महत्वपूर्ण उपाय माना गया है. कहते हैं कि सोमवार का व्रत रखने से व्यक्ति का शरीर और मन दोनों शुद्ध होते हैं और पाॅजिटिव एनर्जी आती है.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर बिल्व पत्र यानि बेल पत्र चढ़ाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ को बेल पत्र अतिप्रिय है और उन्हें यह अर्पित करने से वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
अगर आप जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. इससे आपके जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर होंगे.
सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना बेहद ही शुभ और लाभदायक माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर पानी, दूध, शहद और दही अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
No comments:
Post a Comment