धार्मिक स्थल से शराब दुकान को हटाने को लेकर ग्रामीण और सरपँच ने दिया आवेदन शराब ठेकेदार कर रहा है मनमानी.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 10, 2023

धार्मिक स्थल से शराब दुकान को हटाने को लेकर ग्रामीण और सरपँच ने दिया आवेदन शराब ठेकेदार कर रहा है मनमानी....




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड घुघरी थानान्तर्गत ग्राम घुघरी की शराब दुकान अब आये दिन विवाद थमता नजर नही आ रहा है ग्रामीणों ने शराब दुकान रानी दुर्गावती के पास और धार्मिक स्थल से हटाने को लेकर सरपँच ग्राम पंचायत घुघरी और ग्रामीणों ने थाने में लिखित शिकायत दी है।

         वही पहले शराब दूकान घुघरी के सलवाह और बिछिया तिराहा में संचालित हो रही थी पर ग्रामीणों के विरोध करने पर उसे वहां से हटा कर दिया गया अब ग्रामीणों की माग है कि घुघरी की देशी विदेशी शराब दुकान को बस स्टैंड से एक कि.मी.दूर ले जाई जाए वर्तमान में शराब दुकान जहाँ संचालित हो रही है वहाँ पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा है और शराब दुकान जिस जगह से संचालित हो रही है उसी भवन में बैंक का संचालन हो रहा है साथ ही शराब पीने वाले के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है इन सब बातों को लेकर ग्रामीणों ने माँग भी की है कि शराब ठेकेदार के द्वारा लोगो को  निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब दी जा रही है शराब विक्रय करने को लेकर ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत घुघरी के द्वारा शराब दुकान के विरोध में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया शराब दुकान हटाने को लेकर आबकारी विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि आने वाले तीन से चार दिनों में दुकान को बस स्टैंड से एक कि.मी. दूर विस्थापित करने का आश्वासन दिया है .


इनका कहना है

 1-  शराब दुकान को बस स्टैंड से दूर कम से कम एक किलोमीटर किसी भी क्षेत्र में विस्थापित किया जाना चाहिए और शराब ठेकेदार के द्वारा लोगो को अधिक कीमत पर विक्रय किया जा रहा है उसमे रोक लगाई जाए और रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई है वह भी लगाई जाये।

                        राजकुमार धुर्वे ग्राम वासी मांगा 


2- शराब दुकान ले लगकर एक ही इमारत में ग्रामीण बैंक संचालित हो रही है और शराब लेकर व्यक्ति सामने ही दुकान से पानी चखना लेकर शराब पी लेते है और शराब लेने वाले व्यक्ति गाड़ी को सड़क पर खड़े करके शराब पी रहे है जिसके कारण आवागमन बाधित होता है और पास में ही शिव मंदिर एवं रानी दुर्गावती स्मारक है इसलिए इसको जल्द से जल्द हटना ही चाहिए 

                           अनिल पांडेय घुघरी

No comments:

Post a Comment