दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। सोमवार से लगातार गर्मी का प्रकोप बढने लगा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब शासकीय, अशासकीय सभी स्कूल सुबह की पाली में ही लगेंगे। कलेक्टर डॉ सीडाना ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों के लिए सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक का समय निश्चित किया है। हालांकि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आदेश जारी कर कहा है कि शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (सीबीएसई एवं आईसीएसई सहित ) में 30 अप्रैल तक शाला संचालन होना है। गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों का समय सुबह 07.30 से 12.30 बजे तक किया जाता है। ऐसा करने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर दोपहर की भीषण गर्मी का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। दरअसल मौसम साफ होते ही सोमवार से प्रदेश भर में गर्मी का असर नजर आने लगा। मंडला जिले में तापमान 40 के पार पहुंचने के बाद से ही तेज गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 41.2, मंगलवार को 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
Thursday, April 20, 2023

भीषण गर्मी के चलते स्कूल समय सरिणी में हुआ बदलाव
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment