रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले में संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम से रैली निकाल कर और अनेक कार्यक्रमों के साथ सपन्न हुई।
वही जिला सेन समाज के सचिव श्री राजीव उसराठे मैं अपनी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्री राम वार्ड मंडला से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जोकि नगर भ्रमण करते हुए महाराजपुर संगम घाट में मैं पहुंचकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री देव सिंह सैयाम के द्वारा विधायक निधि से मुंडन संस्कार के टीन सेट का लोकार्पण किया गया इस कार्यक्रम के की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा एवं पार्षद श्री राम जी गायक एवं समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा आदरणीय विधायक जी का स्वागत कि स्वागत गुड्डा शिवा श्रीवास अनु श्रीवास राकेश आदि लोगों के द्वारा स्वागत किया गया या गया साथी नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद स्वागत के पश्चात पूजा पाठ एवं दीप प्रज्वलन किया गया श्री विधायक जी के द्वारा सेन समाज को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं सदैव समाज को सहयोग की बात कही गई वही कार्यक्रम के दूसरे चरण में वाहन रैली महाराजपुर से मंडला समुदायिक भवन झूला पुल मैं समाप्त की गई जहां पर समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा जनपद अध्यक्ष संतोष भलावी सोनू जिला पंचायत सदस्य शकुन मैडम रागिनी तिवारी जी नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवा जी समाज के संरक्षक कन्हैयालाल जी श्रीवास अध्यक्ष गणेश श्रीवास महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन श्रीवास युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रशांत श्रीवास प्रशांत श्रीवास व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष अनु श्रीवास जिला सचिव राजीव उसराठे कोषाध्यक्ष श्री टीकाराम श्रीवास सह सचिव सुनील श्रीवास उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास के द्वारा के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ संजय कुशराम के मुख्य अतिथि का कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत की किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष मैं अपने संबोधन में कहा जब भी सेन समाज को कोई भी आवश्यकता एवं भवन निर्माण में हमारा पूरा सहयोग रहेगा कार्यक्रम के अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री संतोष भलावी सोनू जी के द्वारा यह बात कही गई थी इस भवन निर्माण में जनपद पंचायत से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हमारे द्वारा पूर्ण की जावेगी साथ ही श्री विनोद कुशवाहा जी के समक्ष समाज के लोगों ने सेन चौराहा की मांग रखी जोकि ज्ञानदीप स्कूल के सामने वाली गली में चौराहे की मांग की जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि रोड निर्माण के बाद रिक्त भूमि में सेंड चढ़ाए की बात कही कार्यक्रम में सेन समाज के बच्चों को 10वीं एवं 12वीं पुरस्कार दिया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम डांसएव प्रतिभावान छात्रों पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि एवं समाज के लोगों को भोजन प्रसादी एवं शादी का आयोजन किया सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह जिला सेन समाज कल्याण समिति के द्वारा वेट किया गया कार्यक्रम के अंत में जिला सेन समाज के सचिव श्री राजीव उसराठे आभार प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment