मंडला 13 अप्रैल 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी
सिडाना ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने
योजना के प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को सघन रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार सटीक रूप में एवं सतत रूप से जारी रहे।
डॉ. सिडाना ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीडीपीओ, सीईओ जनपद एवं संबंधितों को निर्देशित किया कि समुचित रणनीति एवं समन्वय के
साथ योजना का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पात्रता एवं
अपात्रता की जानकारी स्पष्ट रूप से दें। पात्र बहनों को जानकारी के संबंध में किसी
भी प्रकार की शंका न रहे। हर पात्र महिला तक योजना की पात्रता, अपात्रता, जरूरी दस्तावेज, पंजीयन एवं अन्य
गतिविधियों की समय-सीमाओं की सटीक जानकारी रहे। बैठक में सभी एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ, सीईओ जनपद, एईजीएम तथा संबंधित उपस्थित थे।
31 मई तक लाड़ली
बहना योजना एवं पेयजल प्राथमिकता
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन के लिए मुख्यमंत्री
लाड़ली बहना योजना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस योजना से जुड़े सभी कार्यों को 31 मई तक पूरा करें। इसी प्रकार ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल एवं इससे जुड़ी
समस्याएं भी विशेष रूप से प्राथमिक हों। उन्हांेने कहा कि मैदानी भ्रमण के दौरान
लाड़ली बहना के पंजीयन कार्य, ई-केवाईसी के साथ-साथ
पीएचई से जुड़े कार्यों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
निम्न 5 पंचायतों की हुई समीक्षा
कलेक्टर डॉ. सलोनी
सिडाना ने बैठक में सभी जनपदों की निम्न 5 प्रगति वाले
पंचायतों की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम तथा सीईओ जनपदों से निम्न प्रगति के कारण
पूछे। उन्होंने निर्देशित किया कि पंजीयन एवं ई-केवाईसी की गति बढ़ाने के लिए सुबह
से कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि निम्न प्रगति वाली पंचायतों में जनसेवा
मित्रों का विशेष सहयोग लें। इस दौरान कलेक्टर ने उपलब्ध मानव संसाधन, जरूरी मटेरियल, नेटवर्क समस्या एवं
जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मैदानी
भ्रमण के दौरान लगातार मॉनिटरिंग करें एवं कमियों को पूरा करते हुए प्रगति लाएं।
सीडीपीओ को अप्रसन्नता
पत्र जारी करें
कलेक्टर डॉ. सलोनी
सिडाना ने समीक्षा के दौरान सभी सीडीपीओ को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए तथा
निम्न प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को अप्रसन्नता
पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए आवश्यक होने पर
पात्र महिलाओं के लिए परिवहन की व्यवस्था करें। किसी भी व्यक्ति या महिला से
पंजीयन या परिवहन के संबंध में पैसे न लें। उन्हांेने कहा कि समस्याओं का सटीक
आंकलन करें। उन्होंने घुघरी जनपद में सघन मुनादी एवं दीवार लेखन के माध्यम से
प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि दीवारलेखन एवं मुनादी के
दौरान योजना के लिए पात्रता-अपात्रता, दीवारलेखन-नारेलेखन, समय-सीमा की जानकारी स्पष्ट एवं सटीक रूप से दें।
No comments:
Post a Comment