महिला सम्मान बचत पत्र योजना अतंर्गत समस्त आयुवर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम, मिलेगा 7.5 प्रतिशत ब्याज - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 13, 2023

महिला सम्मान बचत पत्र योजना अतंर्गत समस्त आयुवर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम, मिलेगा 7.5 प्रतिशत ब्याज



 

मंडला 13 अप्रैल 2023

                अधीक्षक डाकघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने समस्त आयुवर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के वित्तीय समावेशन और  महिला सशक्तीकरण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र दो साल की अवधि के लिए न्यूतम एक हजार रूपए और 2 लाख रूपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि पर एक निश्चित ब्याज प्रदान करता है। (2 लाख पर 2 साल बाद 232044 रूपये वापस मिलेंगे)

                खाता खोलने के लिए पैन, आधार कार्ड और फोटो की जरूरत होगी। मण्डला संभाग डाकघर के अधीक्षक डी.एस. चौहान ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को निवेश करने के लिए प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उन्हें बचत करने का मौका देना तथा वित्तीय रूप से सक्षम बनाना है। उन्होने कहा कि इस स्कीम में महिलाओं को अधिकतम ब्याज के साथ बचत करने का सुनहरा अवसर प्रदाय किया गया है।

                प्रधान डाकघर मण्डला में योजना शुभारंभ के दौरान डॉ. राधाकृष्ण वार्ड मण्डला निवासी रीति तिवारी एवं आजाद वार्ड मण्डला निवासी सुशीला कुशराम द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोला गया जिन्हें अधीक्षक चौहान द्वारा पासबुक प्रदान किया गया।  

No comments:

Post a Comment