नशे में धुत दो पुलिसकर्मी ने की बीच सड़क में व्यापारि एवम उसके पुत्र से की मारपीट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 17, 2023

नशे में धुत दो पुलिसकर्मी ने की बीच सड़क में व्यापारि एवम उसके पुत्र से की मारपीट


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम पिंडरई रविवार रात्रि में पुलिस आरक्षक रंजीत उल्हाडी एवं प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उइके नशे की हालत में निवारी नैनपुर निवासी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील खंडेलवाल एवं उनके पुत्र पारस खंडेलवाल  मालनवाडा से व्यापारिक काम कर लौट रहे थे। तभी पिंडरीई में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैदान के सामने पिंडरई चौकी में पदस्थ 2 पुलिसकर्मी नशे की हालत में गाड़ी रोक कर सुनील खंडेलवाल एवं पुत्र पारस खंडेलवाल  के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसके बाद मौके पर खड़े लोगों ने मारपीट को रोकने का प्रयास किया। तभी सुनील खंडेलवाल की हालत गंभीर हो गई। जिसकी जानकारी नैनपुर में परिवारजनों को दी गई। जानकारी लगते ही परिवार जन मौके पर पहुंचे जिसके बाद देखा कि पिंडरई चौकी में पदस्थ ओंकार एवं एक अन्य साथी के द्वारा सुनील खंडेलवाल का मोबाइल छीन लिया गया। कहां गया कि मोबाइल में वीडियो बना रहे हो यह कहकर बेरहमी से मारपीट की गई थी। इसके बाद मौके पर नैनपुर थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया लेकिन मामले में शांत नहीं हुआ परिवार जनों के द्वारा सुनील खंडेलवाल को नैनपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कराया गया। जहां करीब 2 घंटे भर्ती रहने के बाद परिवार एवं अन्य सामाजिक एवं व्यापारी लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया जिसके बाद पुलिस आरक्षक रंजीत एवं प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश को मौके पर लेकर आई एवं मुलहाजा कराया। वही रात्रि करीब 3:00 ड्यूटी में पदस्थ डॉ पंकज चौधरी के द्वारा सुनील खंडेलवाल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

देर रात्रि में नैनपुर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर आश्वासन देकर मामला कराया शांत

घटना घटित होने के बाद देर रात्रि घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ आला अधिकारियों को दी गई एवं जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया जहां देर रात्रि पुलिस के द्वारा कहा गया कि सुबह 10:00 बजे आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई।

सुबह होते ही पुलिस ने बदला अपना रूप

नैनपुर पुलिस के द्वारा आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद अब पुलिस सुनील खंडेलवाल एवं पुत्र पारस खंडेलवाल के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर करने की बात कर रही है। इससे स्पष्ट होता है कि नशे की हालत में पुलिस कर्मियों के द्वारा आम आदमी के साथ बर्बरता करना और पुलिस के द्वारा ही अपने स्टाफ को बचाना यह कार्रवाई पर अब जनता प्रश्नचिन्ह लगा रही है। अब देखना होगा कि अग्रिम कार्यवाही किस प्रकार होगी।

घटने से कराया गया अधिकारियो को अवगत

दोपहर तक उचित कार्यवाही ना होने पर सामाजिक पारिवारिक और व्यापारिक बंधुओं ने नैनपुर थाना पहुंचकर पिण्डरई चोकी के आरक्षक रंजीत उलहाड़ी एवं ओमप्रकाश उइके द्वारा शराब के नशे में प्रतिष्ठित नागरिक सुनील खन्डेलवाल एवं उनके पुत्र पारस खंडेलवाल के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत एवं कार्यवाही, दोषी पुलिस कर्मी पर एफ.आई.आर. दर्ज किये ज्ञापन दिया। साथ ही मंडला पहुंच पुलिस अधीक्षक को संपूर्ण घटना से अवगत कराया और ज्ञापन दिया जिसमें निष्पक्ष कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया गया है। जिसमे सामाजिक पारिवारिक और व्यापारिक बंधुओं ने बताया की एफआईआर न लिखे जाने में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इनका कहना

आरक्षक रंजीत उलहाड़ी एवं ओमप्रकाश उइके दोनों पुलिसकर्मी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

                        मानिक पटेल 

                   एसआई पिंडरीई चौकी


पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट आने के अनुसार  कार्रवाई की जाएगी।

                                दुर्गा प्रसाद नागपुरे 

                                थाना प्रभारी नैनपुर

No comments:

Post a Comment