प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी स्थापित क्रेशर ने अवैध ब्लास्टिंग कर बनाया खाई नुमा गड्ढा हो सकती है किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर ध्यान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी स्थापित क्रेशर ने अवैध ब्लास्टिंग कर बनाया खाई नुमा गड्ढा हो सकती है किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर ध्यान



दैनिक रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में प्रकृति ने इस जिले में वन सम्पदा और खनिज सम्पदा भरपूर दिया है पर जिनको इन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी दी गई है वे चंद नोटों की लालच में अपना ईमान धर्म को बेच चुके है जिस कारण से आज प्रकृति सम्पदा की माफियाओं के द्वारा लूट मची हुई है और स्थानीय लोग इन माफियाओं के सामने बेबस हो कर रह गए है।

             वही जिले के खनिज विभाग में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों की साट गांठ से शासकीय राजस्व राशि की चोरी जम कर होती रहती हैं इसमें कोई संदेह नही जिले मे बिना विभाग की साठगांठ से कोई भी अपनी मनमानी नही कर सकता है पर विभाग में बैठे चंद जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ने नोटों की हरी हरी गड्डी के सामने गांधी जी के तीन बंदर बन बैठे है इन्हें न कुछ दिखाई दे रहा है न ही किसी प्रकार से सुनाई पड़ रहा और न ही ये माफियाओं को कुछ कह पा रहे है, वही जिले में सरकारी भूमि में अबैध उत्खनन करने का मामला आते ही रहते है बावजूद इसके खनिज विभाग कार्यवाही नहीं करता । इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी राजस्व राशि बढ़ाने में लगे है । अगर ऐसा नही होता तो आज दिनांक 15/ 02/ 2023 को बे्रन्डा रैयत बजाग तहसील  के खसरा नम्बर 182, 183,184,185,187, में स्थित प्रगति कंस्ट्रक्शन द्वारा स्थापित क्रेसर बन्द हो गया होता लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिखावे के लिए क्रेशर बंद है लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लगभग रात 10:00 बजे चालू हो जाता है और फिर सुबह 4:00 बजे बंद हो जाता है  उक्त स्थान पर धूल के बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ते हैं जिससे स्थानीय लोग परेशान होते है। ओर वहीं उक्त स्थान क्रेशर संचालकों द्वारा अवैध ब्लास्टिंग कर जबरदस्त खाई नुमा गड्ढा बना दिया गया है जहां आने वाले समय पर किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इससे कुछ ही दूरी पर आंगनवाड़ी केंद्र बना हुआ है जहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चे पढ़ने जाते हैं अगर यह बच्चे खेलते खेलते खाई नुमा गड्ढे के पास पहुंचकर अगर गिर गए तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा यह तो अपने आप में एक अहम सवाल है अक्सर कर देखा जाता है कि डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में क्रेशर संचालकों द्वारा अवैध ब्लास्टिंग कर जबरदस्त खाई नुमा गड्ढा बना कर छोड़ दिया जाता है जिसके चलते जिले में कई बार घटनाएं भी घट चुकी हैं


नियमतः यूक्त स्थान पर जो भी समग्री पड़ी है उसे खनिज विभाग द्वारा जब्त कर राजस्व में जमा हेतु कार्यवाही किया जाना था परंतु विभाग के जिम्मेदार ऐसा नही किया जो पुर्णतः सन्देहों के घेरे में है कि खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा की ही सांठगांठ के चलते अभी तक क्रेशर स्थापित है और जो लुकछुप तरीके से चलाया जा रहा है चंद पैसों की लालच के चलते अवैध काम को बढ़ावा दिया जा रहा है


ये है पूरा मामला 

दरअसल मामला डिंडौरी जिला के अंतर्गत बजाग तहसील छेत्र में ग्राम बे्रन्डा में मेसर्स प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्रेम बिहार कालोनी, प्रेम नगर सतना को ग्रमीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई डिंडोरी द्वारा पैकेज क्रमांक एम पी 12707 से रूसा गोपाल पुर रोड सेलवार  झनकी - जुगदई सड़क निर्माण कार्य हेतु दिनांक 30 / 09 2021 से जारी सैद्धान्तिक मंजूरी के परिप्रेक्ष्य में अनुमोदित खनन योजना  एवम पर्यावरण अनुमति प्राप्त कर  ग्राम बे्रन्डा रैयत तहसील बजाग में 182,183, 184,185,187 में 40000 घन मीटर एवम यूक्त रकवा में ही 16000 घन मीटर उत्खन्न कर निर्माण कार्य में ही उपयोग किये जाने हेतु स्वीकृति निर्माण कार्य की अवधि  14/ 02/2023 तक उत्खनन अनुज्ञा अग्रिम रॉयल्टी राशि जमा करने तथा  खनिज नियम 1996 के नियम 68 (1) (एक) के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई थी।  उक्त आदेश में स्प्ष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि निर्धारित अवधि में खनिज न उठने पर स्थल पर पड़े खनिज पर शासन का अधिकार होगा । इसके बावजूद खबर लिखे जाने तक उक्त क्रेसर का संचालन प्रशासन की जिम्मेदारी है  ।


प्रगति कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा स्थापित क्रेसर नियमों को दरकिनार करते करता रहा उल्लंघन

         वही देखा जय तो बरेंड में स्तिथ क्रेसर शुरुवाती दौर से ही नियमों के विपरीत संचालित रहा जिस पर विभाग के जिम्मेदार नजरअंदाज करते रहे यह कि यूक्त क्रेसर के नजदीक मासूम बच्चों के आंगनवाड़ी केंद्र  था और क्रेसर के नजदीक की गरीब आदिवासियों का आशियाना था एवं निवास रत मकान थे जो आये दिन धूल के गुब्बारों के साथ अवैध ब्लास्टिंग की तेज आवाज से डरे एवं सहमे हुए रहते अपनी जिंदगी जी रहे है जिसे भी जिम्मेदार नजरअंदाज करते रहे वही लगातर यूक्त क्रेसर संचालक द्वारा हर 3 से 4 दिनों के अंतराल में भारी मात्रा में बारूद लगाकर विस्फोटिंग कर रहा था जिसकी की समय अवधि समाप्त हो गई थी बावजूद जिम्मेदार ओ की मिलीभगत से से अवैध रूप से बारूद लगाकर विस्फोटिंग को अंजाम देते हुए आया है इतने पर भी कार्यवाही ना होना अपने आप अपने आप में एक अहम सवाल है.... ग्रामीणों का कहना है अभी दो-चार दिन से ही क्रेशर बंद है बाकी रोज रात में क्रेशर चलाया जाता है

ग्रामीण.. फूल सिंह

No comments:

Post a Comment