जिला प्रशासन के साथ रखें प्रभावी समन्वय - स्वतंत्र कुमार सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 12, 2023

जिला प्रशासन के साथ रखें प्रभावी समन्वय - स्वतंत्र कुमार सिंह

 



 

मंडला 12 अप्रैल 2023

                म.प्र. राज्य नीति एवं योजना आयोग के सदस्य, सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान तथा आयुक्त (प्रशासन), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण स्वतंत्र कुमार सिंह (आईएएस) ने गोलमेज में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी कलेक्टर, एसपी एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ समन्वय करते हुए प्राधिकरण का काम पूरा करें। इसके पूर्व कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने श्री स्वतंत्र कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं जिला प्रशासन की ओर से प्राधिकरण के दिए गए दायित्वों को पूरा करने की बात कही। बैठक में श्री कन्हैया समाधिया, श्री गौरव अग्रवाल, श्री गुंजन, चीफ इंजीनियर, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड एवं संबंधित उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment