सरेबाजार में आवारा पशुओं का आतंक साड़ की लड़ाई में हुआ लोगो का नुकसान, हो रही वर्चस्व की लड़ाई, दो सांडों के बीच में हो रहा है मल युद्ध - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 20, 2023

सरेबाजार में आवारा पशुओं का आतंक साड़ की लड़ाई में हुआ लोगो का नुकसान, हो रही वर्चस्व की लड़ाई, दो सांडों के बीच में हो रहा है मल युद्ध

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला नगर की सड़कों के इन दिनों जगह जगह चोराहे चौराहे में आवारा जानवरों को सड़कों में बेठे खड़े या फिर लड़ते आसानी से देखा जा सकता हैं और नगर पालिका प्रशासन हाथ मे हाथ धरे बैठा हुआ है और ये आवारा पशु लोगो की जान माल पर नुकसान पहुँचा रहे है और नगर पालिका का हाका गैंग भी लापता हो चला है। 

            जिला मुख्यालय की सड़कों और चौराहे में मवेशियों की बाढ़ आ गई है, और नगर प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है,और हाका गैंग का पता नहीं है। जिसके चलते शहर की सड़कों में सांडों के बीच में मल युद्ध हो रहा है, जिसकी चपेट में आम नागरिक से लेकर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहें हैं। जिला मुख्यालय की पूरी सड़क और चौराहे में मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा। लेकिन नगर प्रशासन आवारा घूम रहे पशुओं के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बढ़ते यातायात के बीच अगर सांडों के बीच में मल युद्ध हो जाता है तो अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। जिस को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन को समुचित व्यवस्था कर जिला मुख्यालय में घूम रहे मवेशियों के मालिकों के विरुद्ध जुर्माना व आवारा पशुओं को जिला मुख्यालय से कही अन्ययंत्र छोड़ने की व्यवस्था की जानी चाहिए।


भोजनालय, रेस्टोरेंट और होटलों मालिकों को दी जाए चेतावनी


बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित संचालित हो रहे भोजनालय, रेस्टोरेंट और होटलों के मालिकों को एक कड़ी चेतावनी दी जानी चाहिए। उनके प्रतिष्ठानों से बचने वाला वासा भोजन को शहर में बने डिवाइडरो में ना डाला जाए। भोजनालय रेस्टोरेंट और होटलों से बचने वाला वासा भोजन को डिवाइडरों में डाल देते हैं। जिसे खाने के लिए मवेशियों की जमघट होने के कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, और यातायात भी प्रभावित होता है। इसके पूर्व में भी सांडों के बीच मल युद्ध होने के कारण मृत्यु के अलावा दुर्घटना भी हो चुकी है। इसके बाद भी नगर प्रशासन नहीं चेत रहा है। इसी तरह शहर की सड़कों के किनारे रहवासी घर मालिकों के द्वारा भी रात का बच्चा वासा भोजन को भी डिवाइडरों में डाल दिया जाता है। ऐसे लोगों को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देखकर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment