खलिहान में रखी फसल में लगी आग, करीब एक लाख रुपये का हुआ नुकसान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 13, 2023

खलिहान में रखी फसल में लगी आग, करीब एक लाख रुपये का हुआ नुकसान

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला गर्मी का सीजन शुरू होते ही आगजनी की खबरें आने लगी है समय पर संसाधन व पानी के अभाव में लोगो का लाखों रूपये का नुकसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। ताजा मामला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय से सामने आया है जानकारी अनुसार बतादें ब्लॉक मुख्यालय के चौधरी मोहल्ला निवासी रमेश अहिरवार के खेत में दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें करीब एक रुपये का नुकसान होने की आसंका जताई जारही है। खबर लगते ही घटना स्थल पर पहुँचे गांव के सरपंच डुमारीलाल कुम्हरे ने बताया चौधरी मोहल्ला निवासी रमेश चौधरी के खेत में गहाई के लिए रखी गेहूँ की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे करीब एक लाख रुपये के नुकसान की आसंका जताई जारही है। साथ ही बताया गरीब किसान का भारी नुकसान हुआ है पीड़ित को शासन की तरफ से मद्दत दिलाई जाएगी जिसके लिए मैंने संबंधित पटावरी को अवगत करा दिया है। पटवारी प्रतिवेदन के अनुसार फसल का आंकलन कर पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। गहाई के लिए खलियान में रखी फसल में आग कैसे लगी इसके बारे में पीड़ित या परिवार को कोई जानकारी नही है।

No comments:

Post a Comment