हिंदू धर्म के अनुसार घरों में धूनी देने की परंपरा सदियों पुरानी है. धूप देने से मन को शांति मिलती है और तनाव दूर होता है. मान्यता है कि इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. धूनी करने के लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें से कुछ चीजें धन आगमन के रास्ते खुलती हैं. इन सभी चीजों की घर में धूनी करने के अलग-अलग महत्व होते हैं. आइए जानें धूनी के फायदों के बारे में.
नकारात्मक ऊर्जा के नाश के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए कंडे में पीली सरसों, गुग्गल, लोबान डालकर शाम के समय धूनी दे. कहते हैं कि ये उपाय लगातार 21 दिनों तक करने से घर में सकाराच्मक ऊर्जा आने लगती है. साथ ही, इससे मां लक्ष्मी का वास होता है.
रोगों से दूर करने के लिए
कहते हैं कि मां लक्ष्मी भी उसी जगह वास करती हैं, जहां सकारात्मक ऊर्जा होती है. घर में हफ्ते में कम-से-कम एक बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं. इससे घर में मौजूद जीवाणु मर जाते हैं और घर में मौजूद लोग स्वस्थ्य रहते हैं.
गृह क्लेश से निपटने के लिए
गृह क्लेश दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार किसी भी दिन कंडे जलाकर गुग्गल की धूनी देनी चाहिए. इससे घर में शांति बनी रहती है.
शनिदोष होंगे दूर
अगर किसी की कुंडली में शनि दोष है तो हर शनिवार को पीपल की पूजा करके धूप जलाने से शनिदोष दूर हो जाता है.
तांत्रिक क्रिया में मिलगा छुटकारा
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ जादू-टोना किया है तो आप जावित्री, गायत्री, केसर और गुग्गल को मिलाकर उसकी धूनी दे. ऐसा रोजाना शाम लगातार 21 दिन तक करने से लाभ मिलता है.
वास्तु दोष दूर करने के लिए
घर के वास्तुदोष को मिटाने के लिए कपूर का बहुत महत्व है. रोज सुबह और शाम घर में कपूर की धूनी देने से घर का वास्तु दोष दूर होता है.
धनलाभ के लिए
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोज सुबह और शाम घर में गुग्गल, कपूर, घी और लोबान की धूनी दें. इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती.
No comments:
Post a Comment