सिकल सेल से राहत के लिए उपचार के साथ जनजागरुकता भी आवश्यक - राज्यपाल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 28, 2023

सिकल सेल से राहत के लिए उपचार के साथ जनजागरुकता भी आवश्यक - राज्यपाल





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विधानसभा निवास के ग्राम बबलिया में लाड़ली बहना महासम्मेलन आयोजित सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख रुप से उपस्थित रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी अन्य विभागों द्वारा लगाई गई। ठीक उसी प्रकार सामाजिक संस्था बीएसवीपी भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा सिकल सेल जन जागरुकता प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अवलोकन राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अन्य मंत्री नेताओं के साथ जिला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना, और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीनाथ सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूछा की सिकल सेल पर संस्था कैसे काम करती है संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार वंशकार, शीतल कुमार कछवाहा द्वारा बताया गया की हम सिकल सेल पर लगभग तीन महीने से जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसमें जिले भर में लगभग हमारे इस अभियान से प्रत्येक क्षेत्र से आठ हजार से भी अधिक लोग सिकल सेल बीमारी से जागरुक हुये है और सिकल सेल बीमारी को जाने है आगे कहा की हमारे द्वारा जन जागरूकता अभियान पर जिन्हें सिकल सेल बीमारी के लिए कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें हम तुरंत गवर्नमेंट हॉस्पिटल है या अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर सिकलसेल जांच का आग्रह करते हैं और उन्हें तुरंत सिकल सेल जांच करने की समझाइश भी देते हैं।


परंपरागत देसी उपचार करने वाले वेद्दों चिकित्सक की कर रहे संगोष्ठी-


राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पूछा सिकल सेल पर स्थानीय उपचार पर क्या प्रयास संस्था कर रही हैं संस्था के सदस्यों ने राज्यपाल को बताया कि जिन्हें सिकलसेल की समस्या है उन्हें पोस्टिक आहार खाने के लिए ज्यादा जागरूक करते हैं एवं नुकसानदायक खाद्य पदार्थों का सेवन करने से मना करते हैं और स्थानीय हॉस्पिटलों में सिकलसेल से संबंधित दवाओं की जानकारी देते हैं तथा उन्हें उपलब्ध करवाने की भी कोशिश करते हैं आगे कहा कि सिकलसेल बीमारी पर देसी जड़ी बूटी दवाइयों की भी जानकारी हम एकत्रित कर रहे हैं जानकारी हमें हमारे स्थानीय जनजाति बैगा समाज के भाई बहनों द्वारा जो कि लंबे समय से पीढ़ी दर पीढ़ी अन्य बीमारियों पर जड़ी बूटी पर उपचार करते आए हैं ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के वेद्दों  चिकित्सकों के साथ हमारी निरंतर संगोष्ठी भी चल रही है। हमारे द्वारा किए जा रहे सिकलसेल मुक्त प्रयास पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा प्रशंसा की गई।

No comments:

Post a Comment