हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई ने हनुमान मंदिर में चोलावंदन कर निकाली भव्य शोभायात्रा - - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई ने हनुमान मंदिर में चोलावंदन कर निकाली भव्य शोभायात्रा -



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई दिनांक 06/04/2023 दिन गुरुवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मवई के तत्वाधान में पंच मुखी हनुमान मंदिर में चोला वंदन कर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । डीजे की धुन में युवा साथी जमकर थिरकते नजर आए । आज ही के दिन बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक का जन्मदिन भी है उन्होंने अपना जन्मदिन न मनाकर सभी कार्यकर्ताओं को हनुमान जयंती मनाने का आवाहन किया | जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भर में श्री हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई | 

        वही ब्लॉक मवई में भी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न कराकर विशाल शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण किया गया । हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही विधायक को भी जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई । इस आयोजन में बोधू सिंह मरावी संजय भलावी, शशिकांत साहू, मीरा श्रीवास, राकेश साहू, प्रकाश साहू, इमरान खान प्रशांत पाठक ,लखन चक्रवर्ती,रामस्वरूप वारेश्वा ,कोमल आंघवान, अमित नंदा ,सुमित नंदा ,मूलचंद धूमकेतु ,ईसहक बोरिया, हिमांशु पाटिल ,ओमकार मरावी,धनीराम ,पवन धुर्वे ,विपिन, राजा ,उमेश संजय ,रवि ,नितेश यादव व कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी गण ग्रामीण व हनुमान भक्तगण सम्मिलित हुए |

No comments:

Post a Comment