घर में नहीं रुकते पैसे तो शुक्रवार के दिन अपनाएं ये विशेष उपाय, आर्थिक तंगी हो सकती है दूर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

घर में नहीं रुकते पैसे तो शुक्रवार के दिन अपनाएं ये विशेष उपाय, आर्थिक तंगी हो सकती है दूर



हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है और इनकी पूजा के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही खास है क्योंकि यह दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी को समर्पित है. (Shukrawar Ke Totke) कहते हैं कि जिस जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय अपनाने से भी लाभ मिल सकता है. (Maa Laxmi Pujan Vidhi) आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौनसे उपाय अपनाने से आपको लाभ मिलेगा.



शुक्रवार के उपायहिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान दिया गया है और कहते हैं कि गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही गाय का भी पूजन अवश्य करें. इसके साथ ही सुबह-सुबह सबसे पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए.
धर्म ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है. इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें कमल का फूल अवश्य अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
अगर कोई व्यक्ति जीवन में आर्थिक संकट का सामना कर रहा है तो उसे शुक्रवार के दिन अपने घर के मंदिर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए. फिर नियमित तौर पर विधि-विधान के साथ श्रीयंत्र का पूजन करें. इससे जीवन में आ रहे सभी आर्थिक संकट दूर होते हैं.
कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी लोगों के पास पैसा नहीं रूकता. ऐसे में शुक्रवार के दिन अपनाया गया यह उपाय आपके बहुत काम आ सकता है. शुक्रवार के बाद मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश का भी विधि-विधान से पूजन करें. इससे घर पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक संकट से छुटकारा भी मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.

रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.


No comments:

Post a Comment