अगर शरीर में दिखे ये 4 संकेत तो हो जाएं सावधान! हो रही है बॉडी में पानी की कमी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 26, 2023

अगर शरीर में दिखे ये 4 संकेत तो हो जाएं सावधान! हो रही है बॉडी में पानी की कमी



पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हमारी लाइफ के लिए पानी बहुत जरूरी है। इसी वजह से ज्यादा पानी पीने के लिए कहा जाता है खासतौर से गर्मियों के मौसम में। शरीर में पानी की कमी होने पर कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से गर्मियों में ज्यादा पानी पीने के लिए कहा जाता है। गर्मियों के दौरान पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन के साथ उल्टी, दस्त और डायरिया का कारण बनता है। हालांकि शरीर में पानी की कमी होने पर कुछ संकेत मिलते हैं। इन संकेतों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

यूरीन से जुड़ी समस्याएं
अगर आपके पेशाब का रंग पीला और पारदर्शी है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी नहीं है। लेकिन अगर उसका रंग गहरा या ज्यादा पीला हो तो ये शरीर में पानी की कमी के संकेत हो सकते हैं। डिहाइड्रेशन भी कम मूत्र उत्पादन और मूत्र पथ की सूजन का कारण बन सकता है। ये सभी लक्षण आपके शरीर में पानी की कमी का संकेत देते हैं। अगर आपको भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं तो अधिक पानी पीना शुरू कर देना चाहिए।

बार-बार भूख प्यास लगना और सांसों की दुर्गंध
अगर आपके शरीर में पानी की कमी होती है तो मुंह और गले में सूखापन आ जाता है। साथ ही सांस लेने में समस्या के साथ-साथ मुंह से दुर्गंध भी आने लगती है। पानी पीने के बाद भी बार—बार प्यास लगने लगती है। साथ ही भूख भी बढ़ती है। भूख का अचानक बढ़ना भी शरीर में पानी की कमी का संकेत है।

त्वचा का रूखापन
शरीर में पानी की कमी होने पर त्वचा रूखी होने लगती है। इससे त्वचा पर रैशेज, खुजली और होठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है। कई बार इसमें खून भी आ जाता है।

ये परेशानियां भी हो सकती हैं
शरीर में पानी की कमी होने से थकान होने लगती है। साथ ही आपको लो ब्लड प्रेशर, थकान, सिरदर्द, बेचैनी और अत्यधिक नींद आने लगती है। हालांकि भरपूर पानी पीने से ये समस्या दूर हो सकती है। पानी की कमी हमारे दिमाग को भी प्रभावित करती है। पानी की कमी से दिमागी थकान होने लगती है और शरीर में ऊर्जा का स्तर भी कम होने लगता है। अगर आप भी इन लक्षणों का अनुभव करते हैं तो अधिक पानी पीना शुरू कर दें।

No comments:

Post a Comment