मंडला 10 अप्रैल 2023
मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि देश के कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी
कोविड-19 के प्रकरणों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी
भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समस्त सुविधाओं की तैयारी महत्वपूर्ण है। इसी
तारतम्य में 10 अप्रैल 2023 को मॉकड्रिल का
आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय व समस्त ब्लॉकों में कोविड-19 के रोकथाम हेतु मॉकड्रिल की गई। जिला चिकित्सालय मण्डला में नगरपालिका
अध्यक्ष विनोद कछवाहा, डॉ. विजय धुर्वे सिविल
सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय मण्डला, डॉ० प्रवीण उइके
आरएमओ जि.चि. मण्डला, डॉ. मनोज मुरली कोविड-19 नोडल ऑफिसर जि.चि. मण्डला, डॉ. रितेश अग्रवाल
जि.चि. मण्डला, आरपी वर्मा जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट के
मार्गदर्शन में मॉकड्रिल तैयारियां की गई।
मॉकड्रिल में बिस्तर
क्षमता, उपलब्ध मानव संसाधन, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर सहित बेड की संख्या की तैयारियां देखी गई। उपलब्ध
मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य
फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को
अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। मानव संसाधन क्षमता जिसमें कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए
वेंटिलेटर प्रबंधन प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता, पी.एस.ए. संयंत्रों के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैयारी
देखी गई। रेफरल सेवाएं, एडवांस बेसिक लाइफ
सपोर्ट की उपलब्धता एवं अन्य एंबुलेंस की उपलब्धता को सुचारू किया गया। परीक्षण
क्षमता कोविड-19 प्रयोगशाला की संख्या आरटी-पीसीआर और आरएटी
किट की उपलब्धता देखी गई। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीसीए प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन
स्टोरेज टैंक, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम को पुनः जांचा
गया। मॉक ड्रिल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। साथ ही लोगों को निर्देशित भी
किया गया।
लोगों से कोविड-19 से बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अपील की गई है
कि भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें एवं मॉस्क का उपयोग करें, 2 गज की दूरी रखें एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी
से धोवें एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, खांसते-छीकतें
समय मुंह व नाक को रुमाल से ढकें। यदि आप कहीं बाहर विदेश से यात्रा करके आ रहे
हैं और उसके उपरांत आपको सर्दी खांसी व बुखार की शिकायत है तो तत्काल नजदीकी
स्वास्थ्य केंद्र में जांच व उपचार लें।
No comments:
Post a Comment