देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय मण्डला में किया गया कोविड-19 मॉक ड्रिल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 10, 2023

देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय मण्डला में किया गया कोविड-19 मॉक ड्रिल


रेवांचल टाईम्स - इस वर्ष फिर से कोरोना महामारी की शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।

         वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोशिश-19 के प्रकरणों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी त स्थिति से निपटने के लिए समस्त सुविधाओं की तैयारी महत्वपूर्ण है इसी तारतम्य में दिनांक 10 2023 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दिनांक 10 अप्रैल 2023 को जिला विकित्सालय समस्त मनोकों में कॉविह 19 के रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल की गई। जिला में माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद की विजय धुर्वे सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल जिला चिकित्सालय मण्डला, डॉ० प्रवीण उइके आरएमओ जि.प. मण्डला मुरली कोविंड 19 नोडल ऑफिसर जि.दि. मण्डला डी. रितेश अग्रवाल जि.वि.सला, श्री आरपी वर्मा जिल्ला एपिडेमियोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल तैयारियां की गई। मॉक ड्रिल में विस्तार क्षमता उपलब्ध मानव संसाधन, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त बैठ, आइसोलेशन बेड आईसीयू बेड और पटिलेटर सहित बैठ की संख्या की तैयारीया देखी गई उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर से पैरालि आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य पटलाइन कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकर्ता को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए मानव संसाधन क्षमता जिसमें कोवित 19 प्रकान पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटिलेटर प्रबंधन प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता पीएससी के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैयारी देखी गई। 'रेफरल सेवाएं एडवांस बेसिक लाइफ सपोर्ट की उपलब्धता एवं अन्यले की


उपलब्धता को सुचारू किया गया। परीक्षण क्षमता कोचिड 19 प्रयोगशाला की संख्या RT-PCR


RAT Kit की उपलब्धता देखी गई ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर PSA प्र मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम को पुनः जाया गया। मौक दिल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई साथ ही लोगों को निर्देशित भी किया गया। सभी लोगों को कीविड-19 से बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचे एवं मास्क का उपयोग करें 2 गज की दूरी रख एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोये एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे खासते-छीकते समय मुंह व नाक को रुमाल से के। यदि आप कहीं बाहर विदेश से यात्रा करके आ रहे हैं और उसके उपरांत आप को सर्दी खांसी व बुखार की शिकायत है तो तत्काल नजदीकी केंद्र में जांच उपचार लेये।

No comments:

Post a Comment