मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत मवई में सामूहिक विवाह धूमधाम से हुआ संपन्न ' '179 जोड़ें परिणय सूत्र में हुए आबद्घ - - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 24, 2023

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत मवई में सामूहिक विवाह धूमधाम से हुआ संपन्न ' '179 जोड़ें परिणय सूत्र में हुए आबद्घ -




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में 23 अप्रैल 2023 दिवस रविवार ' आदिवासी बाहूल्य इलाका मवई मुख्यालय का बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाहआज बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ |इससे पूर्व तीन बार तक तारीख पर तारीख बदलती गई लेकिन आज वह अवसर आ ही गया जिसमें179 जोड़ों ने संग -संग जीवन जीने के लिए परिणय सूत्र में आबद्ध हो गए ।

     कार्यक्रम एवं विभिन्न व्यवस्थाएं - इतने विशाल कार्यक्रम के लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई । पेयजल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागसे एस डी ओ एवं कर्मचारियों की मदद से जगह-जगह पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर टैंक एवं वॉटर टब की व्यवस्था की गई ताकि भीषण गर्मी में कोई प्यासा न रह सके | स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था के लिए अलग-अलग पंडाल लगाए गए |सुबह 8:00 से 10:00 तक चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई ।इसके उपरांत 11:00 बजे से लगभग 1:00 तक भोजन व्यवस्था चली दूर-दूर से आए हुए वर पक्ष एवं वधू पक्ष के सभी परिजनों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की गई |भीषण गर्मी में स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वाराआकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई से बी एम ओ डॉ वैभव पटेल नेअपने स्टाफ के साथ सेवाएं दी | कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की सजगता सराहनीय रही |नगर निरीक्षक संतोष सिसोदिया जी एएसआई मरावी जी ' अपने स्टाफ सहित सजग रहे ।

    वर पक्ष एवं वधू पक्ष के परिजनों के लिए प्रथक - प्रथक स्थान निश्चित किए गए । वधु पक्ष को परिजनों सहित मॉडल विद्यालय मवई में स्थान दिया एवं वर पक्ष को परिजनों सहित कन्या हाई स्कूल में स्थान दिया गया |

 बारात व्यवस्था -दोपहर 12:00 बजे की चिलचिलाती धूप में बारात कन्या हाई स्कूल से चलकर मॉडल विद्यालय के विशाल पांडाल तक पहुंची | बारात में सभी विभाग प्रमुख 'जनप्रतिनिधि 'एवं प्रशासन के लगभग एक दर्जन वाहनों का काफिला बारात के साथ-साथ चलता दिखाई दिया |डीजे की धुन में सभी उत्साही परिजनों  को थिरकते देखा गया | दूल्हे भी अलग-अलग वाहनों में सवार कुछ ऑटो में कुछ बाइक में कुछ कार में तो अधिकांश दूल्हे पैदल चलते दिखाई दिए |

     वैवाहिक कार्यक्रम को अलग-अलग रस्मों से संचालित करने के लिए पंडित ' 'पंडा, दोसी एवं हाफिज मौलाना की व्यवस्था रही ।आदिवासी संस्कृति के आधार पर पंडा दोसी द्वारा सनातन संस्कृति के आधार पर पंडित द्वारा एवं मुस्लिम संस्कृति के आधार पर हाफिज मौलाना के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए |विशाल जनसमुदाय जनप्रतिनिधियों 'अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मंगल कलश की पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर सभी जोड़ों ने सात फेरे लिए। सभी 179 जोड़ों की कन्याओं को 49000 रु० का चेक देकर कार्यक्रम का समापन किया गया 


No comments:

Post a Comment