धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और उन्हें धन की देवी कहा जाता है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे जीवन में कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता. इसलिए अगर कोई व्यक्ति धन से जुड़ी किसी पेरशानी से जूझ रहा है तो (Shukrawar ke Totke) शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी करने चाहिए. जो कि बेहद ही लाभकारी साबित होते हैं.
शुक्रवार के उपायकहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल रंग के वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है. यदि आप सुहागिन हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सुहाग का सामाना अर्पित करें. इसमें लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चूड़ियां और लाल चुनरी शामिल है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करना चाहिए. साथ ही भगवान लक्ष्मी नारायण को खीर का भोग भी अवश्य लगाना चाहिए.
मां लक्ष्मी को लाल रंग अतिप्रिय है और कहा जाता है कि यदि शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कर पूजा की जाए तो मां का आशीर्वाद मिलता है.
शुक्रवार के दिन एक लाल रंग के कपड़े में सवा किलो चावल रखें और ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. इसके बाद चावल की पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का पांच माला का जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन का लाभ होता है.
यदि आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान करें और वह फूल तिजोरी या अलमारी में रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सदैव आपके घर में विराजमान रहती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment