गर्मियों के मौसम में रात में खाने से बचें ये चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 10, 2023

गर्मियों के मौसम में रात में खाने से बचें ये चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने



गर्मियां शुरू हो रही हैं, इस बीच आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है. लंबा जीवन जीने के लिए जरूरी है बीमारियों से दूरी. बीमारियों से दूरी तभी बनाई जा सकती है जब हम अपने स्वास्थ्य की ठीक से देखभाल करेंगे और लंबी जिंदगी जिएंगे. इसके लिए जरूरी है सही जीवन शैली. आज हम आपको सही जीवन शैली से जुड़े ऐसी ही कुछ बातें बताएंगे. जिन्हें अपना कर आप यकीनन बीमारियों से दूर रहेंगे और लंबी जिंदगी जिएंगे.

रात के खाने से करें परहेज.

अगर आप देर रात स्नैक्स खाते हैं. तो इस आदत को जल्द बदल लें. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. जो आपके जीवनकाल को कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है. देर रात अनहेल्दी खाना खाना आपके मेटाबॉलिज्म को कमजोर करता है. इसलिए कई बीमारियां आपको घेर लेती हैं.
खानपान पर ध्यान जरूरी ध्यान



कहा जाता है कि खानपान से ही हमारी जिंदगी के दिन निर्धारित होते हैं. अगर आपका खानपान ठीक होगा तो आप स्वस्थ रहेंगे और लंबी जिंदगी जिएंगे. ऐसे में सुबह का नाश्ता हमारे लिए बहुत मायने रखता है. अगर आप हर रोज सुबह का नाश्ता ठीक से नहीं करते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म को कमजोर करेगा इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होगी. ऐसे में हमारा शरीर बीमारियों से नहीं लड़ पाता और हम लगातार नई-नई बीमारियों का शिकार होते जाते हैं.

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

लंबी जीवन जीने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है. अगर आप अक्सर बाहर से आने के बाद किसी अच्छे एंटी-बैक्टीरियल शॉप से हाथ नहीं धोते तो आपके शरीर में काफी मात्रा में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं. ये बैक्टीरिया कई तरह की बीमारियों को न्योता देते हैं. इससे आपकी उम्र की कमी आती है.

तत्काल करें नमक खाने में करें कटौती

अगर आप बहुत अधिक नमक खाते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है. ज्यादा नमक खाने से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. इसके अलावा इस वजह से आपको दिल संबंधी बीमारी भी हो सकती है.

No comments:

Post a Comment