Body के लिए किसी चमत्कारी दवा से कम नहीं है सेंधा नमक, जानिए इसके फायदे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

Body के लिए किसी चमत्कारी दवा से कम नहीं है सेंधा नमक, जानिए इसके फायदे



सेंधा नमक, जिसे हिमालयी गुलाबी नमक के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि ये मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है. इसके हमारे शरीर के लिए कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं और इसी कारण सदियों से इसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता रहा है तो चलिए आज हम आपको सेंधा नमक के सेवन से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताते हैं...

मिनरल्स से भरपूर
सेंधा नमक कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल्स का एक समृद्ध स्रोत (rich source) है. ये मिनरल्स स्वस्थ हड्डियों, मांसपेशियों और शरीर के लिए बहुत लाभकारी हैं.

पाचन में मददगार
सेंधा नमक का सेवन पाचन में सुधार और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.यह पाचन एंजाइमों के प्रोडक्शन को उत्तेजित करता है, जो भोजन को तोड़ने और पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करने में मददगार हो सकते हैं.


ब्लड प्रेशर होगा नियंत्रित
सेंधा नमक में रेगुलर टेबल नमक की तुलना में सोडियम का लेवल कम होता है, जो इसे उच्च रक्तचाप (high blood pressure) वाले लोगों के लिए एक हैल्दी ऑफ्शन बनाता है. इसमें पोटेशियम भी होता है, जो ब्लड प्रेशर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.

हाइड्रेशन बढ़ेगा
बता दें कि सेंधा नमक शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को मेंटेन रखकर हाइड्रेशन को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. गौरतलब है कि शरीर में उचित द्रव संतुलन (proper fluid balance) बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स आवश्यक हैं.

बॉडी होगी डिटॉक्स
सेंधा नमक में डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद कर सकते हैं. यह रक्त परिसंचरण (blood circulation) में सुधार करने में भी मदद करता है, जो टॉक्सिन्स को खत्म करने में सहायता कर सकता है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
सेंधा नमक में जिंक जैसे ट्रेस मिनरल्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए जरूरी है. यह इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है.

No comments:

Post a Comment