’लाड़ली बहना’ योजना के लिए महिलाओं को विशेष सहयोग करेंगे बैंक कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 14, 2023

’लाड़ली बहना’ योजना के लिए महिलाओं को विशेष सहयोग करेंगे बैंक कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश

 


 

मण्डला 14 मार्च 2023

                मुख्यमंत्री लाड़ली बहनायोजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं के समग्र आईडी की ई-केवाईसी सहित अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले के सभी बैंक अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने निर्देशित किया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आगामी दिनों में पात्र महिलाओं के बैंकों के माध्यम से आधार लिंकेज, डीबीटी इनेबल प्रक्रिया, खाते खुलवाने सहित अन्य जरूरी कार्य किए जाएंगे। सभी बैंक अधिकारी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं को विशेष सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान बैंक में महिलाओं के लिए जरूरी काउंटर, बैठने, पीने के पानी सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एलडीएम अमित केशरी सहित बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

                कलेक्टर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के दौरान बैंक के माध्यम से होने वाले प्रक्रियाओं में हर ब्रांच का महत्वपूर्ण रोल होगा। ऐसे में बैंक में भीड़ समायोजन सहित अन्य इंतजाम सुनिश्चित करें। सभी बैंक अधिकारी अपने क्षेत्र के सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका से समन्वय करते हुए आधार लिंकेज एवं डीबीटी इनेबल करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। उन्हांेने कहा कि आवश्यकता होने पर पात्र महिलाओं के नए खाते भी खोले जाएंगे। ऐसे में बैंक अधिकारी इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे। बैठक के अंत में श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि मार्च माह के अंत तक सभी बैंक अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें तथा स्वीकृति एवं लाभ देने की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

No comments:

Post a Comment