सभी बैगा महिलाओं को आजीविका की गतिविधियों से जोड़ें एनआरएलएम की बैठक में कलेक्टर के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 14, 2023

सभी बैगा महिलाओं को आजीविका की गतिविधियों से जोड़ें एनआरएलएम की बैठक में कलेक्टर के निर्देश



 

मण्डला 14 मार्च 2023

                आजीविका मिशन विभाग जिले की सभी बैगा महिलाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ें। आजीविका विभाग सर्वे करें, बैगा महिलाओं को चिन्हित करें तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर करने स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों में शामिल करें। उक्त निर्देश कलेक्टर हर्षिका सिंह ने एनआरएलएम विभाग की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन विभाग महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से काम करें। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं को चिन्हित करें जिनकी आय एक लाख से कम है। इन महिलाओं को समूहों की गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने का प्रयास करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के जीवन स्तर एवं उनके आय को बेहतर करने की प्राथमिकता शामिल होना चाहिए।

                कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समग्र आईडी का ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया जारी है। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने अमले के साथ इस कार्य में सहयोग करें। पंचायत सचिवों से समन्वय करते हुए समग्र आईडी के ई-केवाईसी से छूटे डाटा लें तथा ई-केवाईसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि आगामी दिनों में बैंकों के माध्यम से आधार लिंकेज तथा डीबीटी इनेबलमेंट का कार्य भी होगा। आगामी 10 से 15 दिनों में उक्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अपने स्तर पर जानकारी प्रसारित करें।

 

कान्हा क्षेत्र के रिसोर्ट में रखें आजीविका उत्पाद

 

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संभाग आयुक्त जबलपुर के निर्देशानुसार कान्हा क्षेत्र के रिसोर्ट में आजीविका मिशन के उत्पादों को रखें। उन्होंने कहा कि उत्पादों की बुकलेट तैयार करें। इस बुकलेट को होटल एवं जिप्सी एसोसिएशन के माध्यम से भी प्रसारित करें। साथ ही होटल के कांउटर भी उपलब्ध कराएं। उन्हांेने फ्लेक्स-बैनर के माध्यम से भी इन उत्पादों एवं विक्रय संबंधी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्सल प्रभावित पंचायतों में भ्रमण करते हुए इन गावों में स्व-सहायता समूह की गतिविधियों को बढ़ाएं एवं कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने गणवेश एवं पथ विक्रेता योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment