पिपरहा टोला के आदिवासी नदी का गंदा पानी पीते अंधेरे में दिन बिताते और दर-दर भटकते बिता रहे है आधुनिक जिंदगानी, आम आदमी पार्टी भैसवाही ग्राम संवाद में जनता ने गिनवाई अनगिनत गंभीर समस्याएं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 29, 2023

पिपरहा टोला के आदिवासी नदी का गंदा पानी पीते अंधेरे में दिन बिताते और दर-दर भटकते बिता रहे है आधुनिक जिंदगानी, आम आदमी पार्टी भैसवाही ग्राम संवाद में जनता ने गिनवाई अनगिनत गंभीर समस्याएं

 




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडलाआम आदमी पार्टी का ग्राम संवाद मंगलवार 28 मार्च को घुघरी विकासखंड अंतर्गत भैसवाही ग्राम पंचायत के पिपरहा टोला में ऊमर के पेड़ के नीचे हुआ।

आम आदमी पार्टी से सहजान परस्ते ने जारी विज्ञप्ति में बताया है,कि ग्राम संवाद में भैसवाही ग्राम पंचायत पिपरहा टोला के सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिला पुरुष मयबच्चे सामिल रहे‌। लगभग सौ परिवारों के ग्राम संवाद में गांव की अनगिनत गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई।बताया गया है,कि इस गांव में बिजली अभी तक नहीं पहुंचाई गई है।गांव के किनारे तक बिजली के मात्र तीन खंभे गाड़ दिए गये हैं। जिनमें तार भी लगाए नहीं जा सके हैं। सैकड़ों परिवारों में बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में रातें गुजारने के अलावा बिजली से चलने वाले अन्य उपकरणों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिंचाई, बच्चों की पढ़ाई जैसी जरूरतें बिजली के बिना पूरी नहीं की जा सकतीं।पीने के पानी के लिए मात्र दो ऐसे हैंडपंप लगे हैं,जिनमें इस समय भी पानी की जगह हवा निकलने लगी है‌।गांव के करीब से गुजर रही कुकरा नदी के पानी का उपयोग पीने के लिए लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जहां पर भैंस,सुअर,गाय,बैल,आदि को भी नहलाया जाता है।ऐसी नदी के गंदे पानी को गांव वाले पीकर आदम जीवन जी रहे हैं।हाल ही में नल जल योजना की पाइप बस पहुंचाकर पानी सप्लाई शुरू नहीं की गई है।गांव के भीतर लगभग पांच सौ मीटर की कच्ची और ऊबड़खाबड़ गलियां हैं, जहां पर अब तक कांक्रीट मार्ग नहीं बनाया जा सका है।खुले दिनों में तो जैसे-तैसे ठीक है बारिश के दिनों में कीचड़ सने रास्ते से होते हुए एक घर से दूसरे घर तक जाने के लिए चार बार सोचना पड़ जाता है।इस कारण बच्चे भी कई दिन स्कूल जाने से कतराते हैं।भैसवाही के ही ढुलिया टोला से इस गांव होते गुजरने वाला लगभग पांच किलोमीटर कचनारी मार्ग भी इतना ऊबड़खाबड़ कच्चा और दुर्गम है,जहां पर आवागमन के कोई साधन ही नहीं चलते।बजन भाड़े लेकर या रोगियों को अस्पताल पहुंचाने, बच्चों को बड़ी कक्षाओं में पढ़ाई के लिए दूर गांवों तक जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घरों में शौचालय निर्माण नहीं कराए जा सके हैं।राशन कूपन होने के बाद भी पचहत्तर प्रतिशत परिवारों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। बंटवारा जैसे काम नहीं हो पाने के कारण सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सचमुच गरीबी जीवन स्तर होने के बाद भी गरीब रेखा के नीचे नाम नहीं जोड़े जाने के कारण वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।गांव में मवेशियों के निस्तार के लिए कोई अच्छा तालाब नहीं है। प्राथमिक उपचार व दवा इलाज के लिए आंगनबाड़ी में भी जरूरी दवाइयों का अभाव बना रहता है।प्राथमिक शाला लगभग चालीस साल पुराना भवन भी इतना जर्जर है,कि आए दिन बच्चों के सिर पर लेंटर चिटक चिटककर गिरता है। नेटवर्क सर्वर सही नहीं चलने के कारण वर्तमान में लाड़ली बहना योजना की औपचारिकताएं पूरी करने महिलाओं को हफ्तों से दसों किलोमीटर दूर आनलाइन दुकानों का चक्कर काटना पड़ रहा है।

      ऊपर बताई गई दर्जनों और कठिन समस्याओं का समाधान कराने ग्रामीणों ने अब तक अपने स्तर से प्रयास किया परन्तु समाधान का कोई रास्ता दिखाई नहीं देख आम आदमी पार्टी को अपना सहयोगी बनाने का निर्णय लिया है। गांव वालों का उचित साथ देकर इन समस्याओं के जल्द समाधान के लिए प्रशासनिक कार्यवाहियां करने की बात समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने की है।गांव वालों ने इन सभी समस्याओं को लिखकर उचित कार्यवाही कराये जाने अपने हस्ताक्षरमय आवेदन आम आदमी पार्टी को सौंपा है।पार्टी ने भी इस समाचार के माध्यम से समस्याओं का समाधान जल्द कराए जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment