अब मार्बल पर भी होगी मंडला की पारम्परिक गोंडी पेंटिंग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 1, 2023

अब मार्बल पर भी होगी मंडला की पारम्परिक गोंडी पेंटिंग

मण्डला 1 मार्च 2023











                जिले की पारम्परिक गोंडी चित्रकारी की देश विदेश में चर्चा रही है। हाल ही में ज़िला प्रशासन द्वारा गोंडी चित्रकला को बढ़ावा देने हेतु एक मुहिम चलाई गई, जिसमें चित्रकारी को आमजन तक पहुँचाने की दृष्टि से छोटे छोटे उत्पाद तैयार किए गए। इन उत्पादों की बाज़ार में प्रतिक्रिया अच्छी रही और देश के अन्य हिस्सों से भी ऑनलाइन ऑर्डर इंस्टाग्राम के माध्यम से प्राप्त होते आ रहे है। हाल ही में इन उत्पादों की आईआईएम अहमदाबाद में भी प्रदर्शनी लगाई गई, जहाँ काफ़ी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

                गोंडी कलाकारी के उत्पाद ज़िले में अधिकतर ग्राम औरई और ग्राम तिलई में बनाए जा रहे है, जिनकी हाल में जबलपुर में गोल बाज़ार में प्रदर्शनी लगायी गई थी, जहाँ ना केवल ग्राहकों द्वारा प्रशंसा हुई, पर अन्य ज़िलों से भी समूहों ने विभिन्न उत्पादों में गोंडी चित्रकारी करवाने की इच्छा ज़ाहिर की। इसी क्रम में, उत्पादों की विविधीकरण और आजीविका संवर्धन की दृष्टि से भेड़ाघाट स्टोन प्रोडूसर कंपनी द्वारा शांति स्व-सहायता समूह, तिलई (नैनपुर, मंडला) के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित करवाया गया, जहाँ समूह से श्रद्धा और सुमन द्वारा जबलपुर के मार्बल आर्टिसन को स्टोन पर पेंटिंग का प्रक्षिक्षण दिया गया।

No comments:

Post a Comment