नवरात्रि में बहुत से लोग सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं, क्या आप जानते हैं कि व्रत के दौरान सेंधा नमक खाने से क्या फायदे होते हैं. या फिर व्रत में सेंधा नमक ही क्यों खाया जाता है. अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल आते हैं तो चलिए आज हम आपको इन सवालों के जवाब देते हैं कि आखिर व्रत के दौरान सेंधा नमक का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.
बता दें कि सादा नमक या सफेद नमक को सी-सॉल्ट कहा जाता है. समुद्री नमक होने की वजह से इसे सी-सॉल्ट कहते हैं. इसके साथ ही इस नमक को वास्तविक रूप देने के लिए कई कैमिकल टेस्ट से गुजारना होता है. वहीं, सेंधा नमक को शुद्धतम नकम माना जाता है क्योंकि सेंधा नमक को पहाड़ी नमक या रॉक साल्ट कहा जाता है. इस वजह से इसे शुद्ध माना जाता है. सेंधा नमक दूसरे नमक की तुलना में कम खारा होता है, इसके साथ ही ये नम आयोडीन से भरपूर होता है
हेल्थ के लिए वेस्ट है सेंधा नमक
सेंधा नमक को ज्यादातर व्रत के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है, बता दें कि ये व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. सेंधा नमक शीतल गुणों से भरपूर होता है. शीतल गुणों की वजह से ये हमारी आंखों के लिए भी अच्छा माना जाता है. सेंधा नमक ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें आयरन, मैग्नीशियम, जिंक सहित कई अन्य खनिज पदार्थ शामिल होते हैं. इसके साथ ही सेंधा नमक पाचन तंत्र के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. रोजाना सेंधा नमक के इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
No comments:
Post a Comment