जानिए व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक, सेहत को पहुंचाता है ये फायदा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 25, 2023

जानिए व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक, सेहत को पहुंचाता है ये फायदा



नवरात्रि में बहुत से लोग सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं, क्या आप जानते हैं कि व्रत के दौरान सेंधा नमक खाने से क्या फायदे होते हैं. या फिर व्रत में सेंधा नमक ही क्यों खाया जाता है. अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल आते हैं तो चलिए आज हम आपको इन सवालों के जवाब देते हैं कि आखिर व्रत के दौरान सेंधा नमक का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

बता दें कि सादा नमक या सफेद नमक को सी-सॉल्ट कहा जाता है. समुद्री नमक होने की वजह से इसे सी-सॉल्ट कहते हैं. इसके साथ ही इस नमक को वास्तविक रूप देने के लिए कई कैमिकल टेस्ट से गुजारना होता है. वहीं, सेंधा नमक को शुद्धतम नकम माना जाता है क्योंकि सेंधा नमक को पहाड़ी नमक या रॉक साल्ट कहा जाता है. इस वजह से इसे शुद्ध माना जाता है. सेंधा नमक दूसरे नमक की तुलना में कम खारा होता है, इसके साथ ही ये नम आयोडीन से भरपूर होता है

हेल्थ के लिए वेस्ट है सेंधा नमक

सेंधा नमक को ज्यादातर व्रत के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है, बता दें कि ये व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. सेंधा नमक शीतल गुणों से भरपूर होता है. शीतल गुणों की वजह से ये हमारी आंखों के लिए भी अच्छा माना जाता है. सेंधा नमक ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें आयरन, मैग्नीशियम, जिंक सहित कई अन्य खनिज पदार्थ शामिल होते हैं. इसके साथ ही सेंधा नमक पाचन तंत्र के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. रोजाना सेंधा नमक के इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

No comments:

Post a Comment