कान्हा के बारासिंघा बांधवगढ़ टायगर रिजर्व रवाना... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

कान्हा के बारासिंघा बांधवगढ़ टायगर रिजर्व रवाना...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क से दिनांक 26-03-2023 को कान्हा टायगर रिजर्व के अंतर्गत कान्हा,  सरही एवं मुक्की परिक्षेत्रों में स्थित बारासिंघा बाडे़ से कुल 19 बारासिंघा (11 नर एवं 8 मादा) को सफलता पूर्वक केप्चर किये जाकर बांधवगढ़ टायगर रिजर्व की ओर विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक से रवाना किया गया। इस पूरे केप्चर प्रक्रिया का नेतृत्व श्री सुनील कुमार सिंह, भा.व.से., क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा किया गया। केप्चर आपरेशन के दौरान श्री पुनित गोयल, भा.व.से., उप संचालक (कोर), डॉ. संदीप अग्रवाल, वन्यप्राणी चिकित्सक, श्री संजीव शर्मा, पार्क अधीक्षक, श्री संजय रायखेड़े, सहायक संचालक (हालोन), श्री मुकेश जामोर, सहायक संचालक (फेन), कान्हा टायगर रिजर्व, एवं श्री सुधीर कुमार मिश्रा, सहायक संचालक, बांधवगढ़ टायगर रिजर्व, उमरिया तथा कान्हा एवं बांधवगढ़ टायगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। राज्य पशु बारासिंघा के बांधवगढ़ टायगर रिजर्व में ट्रांसलोकेशन हेतु भारत सरकार एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, मध्यप्रदेश द्वारा अनुमति दी गई थी। 




प्रदेश में इनकी संख्या बढ़ाने के उद्वेश्य से पिछले कुछ वर्षों में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में 7 एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व में 98 मध्य भारतीय हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा को सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है। कान्हा में सत्तर के दशक में मात्र् 66 बचे थे, कान्हा प्रबंधन द्वारा बेहतर संरक्षण के चलते अब कान्हा में इनकी संख्या लगभग 1100 तक हो गयी है।


No comments:

Post a Comment