रेवांचल टाईम्स - मंडला, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी लगातार भाजपा सरकार की नीतियों और भ्र्ष्टाचार को उजागर कर रहे थे और पूरी भाजपा सरकार से लड़ रहे हैं l मोदीजी के द्वारा सरकारी एजेंसियों जैसे ED CBI का दुरूपयोग कर लगातार राहुल जी और गाँधी परिवार को डराने की भरसक कोशिश की गई लेकिन राहुल गाँधी जी की हिम्मत के आगे कुछ न कर सके, राहुल जी आम जनता की आवाज बनकर मोदी-अडानी के कारनामे एक-एक करके उजागर कर रहे थे जिससे डर कर षड्यंत्रकारी मोदी सरकार ने राहुल जी की संसद की सदस्यता को समाप्त कर दी गई जिसके विरोध में जिला कांग्रेस प्रभारी दिनेश यादव जी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी जी की उपस्थिति में जिला युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष आशीष जैन जी के नेतृत्व में नेहरु स्मारक कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी l प्रदर्शन के दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, शहर अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गुलाब उईके, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनी बर्वे,पियूष खंडेलवाल,एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवम ठाकुर, संजू अहिरवार, रजनीश रंजन उसराठे, युवा कांग्रेस महासचिव दिनेश पटेल, विनय वरदानी, अमन लाहौरी, सिकंदर बाबा, मुख्तयार खान, जनपद अध्यक्ष संतोष सोनू भल्लावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, संगठन मंत्री सुकीर्ति भूषण जैन, रंजीत सिंह उईके, एनपी वरकड़े, अमित पाण्डे, अशोक बड़गैया, चैनसिंह वरकड़े,शेख शहजाद,शंकर पटेल,जीतराज कछवाहा, बब्बी राय, प्रणय भंडारी, शेख आदिल, कल्लू भाईजान, कुलदीप कछवाहा,छवि कछवाहा, हितेंद्र गोस्वामी,विवेक दुबे, मनीष साहू,जावेद कुरेशी, लखन ठाकुर, इंद्रजीत भंडारी,तनवीर खान, शाहरुख खान,राहुल श्रीवास, हेमंत शाह, ईशु बंशकार, राजा पटेल, आशीष सिंगौर, शीतल खंडेलवाल, अंशुल नागवंशी, नीलेश राय,आलोक पटेल, विशाल मर्सकोले, रवि यादव, संतोष उईके, सत्येंद्र झारिया, मनोज झारिया, राकेश यादव, प्रशांत ठाकुर, सागर प्रधान, पंकज व्याम, अजय ठाकुर, नयन ठाकुर, नितेश ठाकुर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुन जंघेला, पार्षद सुलक्षणा मर्सकोले, आशा मर्सकोले, रेशमा अल्वी, शारदा हरदहा, रेखा परते एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Sunday, March 26, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन दी गिरफ्तारी
युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन दी गिरफ्तारी
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment