रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर निवारी में कालोनियों बिना टीएनसीपी और रेरा की बिना अनुमति अवैध कलोनी के जिसकी योजना हर समय रहती है तैयार
वही कहने को तो नैनपुर नगर शांत और सुसज्जित लगता है। मगर उसके रहवासी और बाहर से आए कुछ लोग के द्वारा नैनपुर नगर की जनता का खून चूस कर आज करोड़पति में गिनती हो रही हैं। जिसमें पटवारी प्रदीप उसरठे और अवैध कालोनाइजर का पार्टनर सुमित मिश्रा नाम का खुलासा हुआ है। जोकि वर्तमान की स्थिति करोड़ों में खेल रहा है। और करोड़ों की जमीन को कोड़ियो के दाम खरीदकर अवैध कालोनियों के निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें जिला प्रशासन की अनदेखी और कार्यवाही नही होने कारण नैनपुर नगर में अवैध कालोनियों का जाल फैल गया है। जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी ने जिले से लेकर प्रशासन से ऐसी साठ गांठ बनाई की सरकारी भूमि पूरी गायब हो गई है। और अवैध कालोनी वाले ने बताया कि पटवारी हर कालोनी में कमीशन तय था। मगर पटवारी पद में रहते और राजस्व अधिकारियों से मिलकर बड़ा खेल खेला है। और जमकर माल कमाया है। वही नैनपुर नगर के हर वार्ड में अवैध कालोनी हैं। मगर नगर पालिका प्रशासन सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर अपना पलड़ा झड़ता नजर आ रहा है।
करोड़ों की जमीन कोड़ियो में खरीदते हैं। अवैध कालोनाइजर
वही ऐसा ही एक मामला नैनपुर नगर में बड़ी तेजी से उजागर हो रहा है जिसमें अवैध कॉलोनी के बसाने औऱ कौड़ियों की जमीन को करोड़ो में खरीदकर शासन प्रशासन को मात दे रहें औऱ क्यों ना क्योंकि उनके संरक्षण में नैनपुर में पूर्व पदस्थ पटवारी प्रदीप उसराठे जो जो राजस्व का बड़ा जानकर भी है औऱ किसको कैसे निपटना है उसको अच्छे से आता है वही नैनपुर में पटवारी के पार्टनर बन कर परिवार के नाम पर करोड़ो के प्लाट ख़रीद चुका है वही उसके साथ पैसे लगाने वाले 6 लोगों की अवैध कमाई औऱ टैक्स चोरी कर करोड़ो माल अंदर कर लिया है अब धीरे धीरे उन्ही पैसों बेहिसाब जमीन की खरीद फरोख्त कर रहें है।
नैनपुर में अवैध जमीन में खरीद फरोख्त लोगों की है महसूर गैग सरकारी जमीन तक दर्ज करवा चुके
नैनपुर और निवारी में कही भी की जमीन हो यह गैग एक झटके में उस जमीन को खरीदने को तैयार हो जाती है औऱ उसमे एक नाम का खुलासा हुआ है। नाम ना छापने की शर्त पर जानकारी बताई की सुमित मिश्रा और उनकी गैग के बीच मे कोई बोलता है। कोई भी बड़े मामले में उलझकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया जाता है।जिसके कारण नैनपुर नगर के लोग दबी जुबान में कहते है। कि उनके बीच कोई नही बोलता है। क्योंकि इनके पास शासन प्रशासन औऱ राजस्व विभाग के जानकारो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की नैनपुर के हर कोने में इनकी जमीन है। वहीं इनके पास कौन सा ऐसा काला धन है। जो लगातार नगर में घूम घूम कर कौड़ियों के दाम की जमीनों को करोड़ों में बदल रहे हैं। और सरकारी भूमि को पटवारियों ने रिकार्ड से गायब करने का सिलसिला जारी है। अगर समय रहते राजस्व विभाग ध्यान नहीं देता तो एक दिन राजस्व की भूमि गायब हो जायेगी ।
No comments:
Post a Comment