जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार को जनप्रतिनिधियों ने लिया गंभीरता से... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 11, 2023

जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार को जनप्रतिनिधियों ने लिया गंभीरता से...




रेवांचल टाईम्स - विगत दिनों डिंडोरी के अमरपुर विकास खंड में जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डिंड़ौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम एवं शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी के मार्ग दर्शन पर मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज पीड़ित बच्चियों के परिवार जन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं हरसंभव मद्द का आश्वासन दिया तथा जिला कलेक्टर विकास मिश्रा से भेंट कर पीडितों के संदर्भ में चर्चा किया एवं उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग कि गई वहीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी साहू  के नेतृत्व, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डिंड़ौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी उपस्थिति में, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के द्वारा डिंड़ौरी जनपद के क्षेत्र क्रमांक 3 की जनपद सदस्य ममता मरावी, अनिता परस्ते को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई, विधायक निवास डिंड़ौरी में महिला कांग्रेस की महिलाओं के द्वारा होली का कार्यक्रम रखा गया सभी महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी,  इस अवसर पर लक्ष्मी बाई ठाकुर, सगनी बाई उद्दे, रूकमणि बाई, करंजिया ब्लाक अध्यक्ष मोहवती यादव, गाड़ासरई ब्लाक अध्यक्ष सुमंत्री आयाम, बजाग ब्लाक अध्यक्ष कौशल्या कुशराम, तृप्ति परस्ते, भोपाल से आई हुई यशोदा पांडे, शहाना हसन, वीरा बाई, किरण ठाकुर, वृंदा परस्ते, गुलबसिया बाई, सलमा अली, रितू पेंद्रो,रामजी साहू, अमित गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष विक्रमपुर एवं अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहीं!

No comments:

Post a Comment