लेप्रा सोसायटी एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा सामाजिक समावेशन परियोजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 4, 2023

लेप्रा सोसायटी एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा सामाजिक समावेशन परियोजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग...





रेवांचल टाईम्स - जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड डॉक्टरों, डीडीआरसी विभाग, आरसेटी विभाग, नगरपालिका पार्षदगणों व मंडला जनपद पंचायत के सचिव, सरपंचों हेतु 3 व 4 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आशीर्वाद होटल मंडला में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य लेप्रा सोसाइटी द्वारा जिले के समस्त दिव्यांगजनो हेतु संचालित सामाजिक समावेशन परियोजना के विषय पर जागरूकता एवं उन्मुखीकरण करना था।लेप्रा सोसाइटी के जिला परियोजना समन्वयक श्री रवि शरण गौतम जी ने जानकारी दी की परियोजना के विषय पर जानकारी के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट व 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यशाला पर विस्तार से जानकारी देने हेतु भोपाल से श्री संतोष खरे जी को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस  कार्यक्रम में लेप्रा सोसाइटी की सामाजिक समावेशन परियोजना से श्रीमती नीलम आहूजा, श्री शेख शजाद खान व  समावेशी शिक्षा परियोजना से श्री राहुल कुमार भी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment