रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिला मुख्यालय पर संचालित दिव्यांग बच्चों का स्कूल जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के डायरेक्टर संजय तिवारी के निर्देशन पर बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा मण्डला फोर्ट, नर्मदा जी का संगम घाट और नेहरू पार्क का भ्रमण कराया गया। बच्चों को रेलवे कर्मचारियों के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन पर संचालित गतिविधियों से अवगत कराया गया, इसके बाद नर्मदा संगम पहुंच कर बच्चों ने मंदिर दर्शन कर नर्मदा जी का संगम घाट का भ्रमण कर नेहरू पार्क पहुंच कर बच्चों ने झूलों का लुप्त उठाया। इस भ्रमण से बच्चे आनंदित हो उठे, इस उत्साह वर्धक भ्रमण के दौरान बच्चों के चेहरों पर प्रशन्नता देखी गयी। इस दौरान सभी दिव्यांग बच्चों को शाला प्रबंधन द्वारा चाय नाश्ता दिया गया।
दिव्यांग बच्चों के भ्रमण के दौरान शाला की शिक्षिका श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्वेता शुक्ला, नगीना बेगम के आलावा कर्मचारी एवं अध्ययन कर रहे बच्चे साथ रहे।
No comments:
Post a Comment