रेवांचल टाईम्स - मंडला नवरात्र में रैली के रूट में किया गया आंशिक परिवर्तन वाहन रैली के लिए सभी एक जगह ही होंगे एकत्रित एकत्रीकरण स्थान और रैली प्रारंभ स्थल बड़ी खेरमाई माता मंदिर जबलपुर रोड बिंझिया, मंडला
मंडला जिले में सनातन बंधुओं को एक साथ एक सूत्र में संगठित कर, सभी राम भक्तों, समस्त हिंदू एवं सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक बंधुओं को जोड़कर सभी के सुझाव, मार्गदर्शन में हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर मंडला जिले की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन रैली सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के द्वारा निकाली जाती है । इस बार रैली में ज्यादा संख्या अन्य विकास खंड के रामभक्तो की भी होगी इसलिए इस बार ये रैली और पिछले वर्षों से ज्यादा रामभक्तो के साथ और भव्य होगी।
विगत दिवस संपन्न हुई बैठक में सबकी सहमति से इस बार रैली के रूट में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है । जो इस प्रकार है वाहन रैली का प्रारंभ स्थल बड़ी खेरमाई माता मंदिर जबलपुर कटरा बिछिया रामनवमी 30 मार्च, गुरुवार सुबह 9:00 बड़ी खेरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर होटल नर्मदा इन के बाजू से होते हुए, पॉलिटेक्निक कालेज, राजीव कॉलोनी मुख्य मार्ग होते हुए, कारपोरेशन बैंक तिराहा, आर ई एस आफिस के सामने से, नेहरू स्मारक से आंगन तिराहा से संतोषी माता मंदिर के सामने से, रेलवे स्टेशन होते हुए खालसा ढाबा के सामने से, मोहन टोला होते हुए, कृषि अभियंत्रिकी कार्यालय के सामने से होते हुए राय ढाबा पौड़ी के सामने से, वापस महाराजपुर मेन रोड से होते हुए वापस, नेहरू स्मारक से फिर, पुलिस स्टेशन के सामने से होते हुए, रेड क्रॉस के के सामने से स्टेडियम के मुख्य द्वार से होते हुए रानी अवंती बाई स्कूल से होते हुए मेन हॉस्पिटल फिर उदय चौक होते हुए बुधवारी चौक वापस झूला पुल होते हुए पुरवा फिर पुरवा चौक से वापस झूला पुल से होते हुए वापस बलराम चौक स्वामी सीताराम वार्ड मुख्य मार्ग से होते हुए, हनुमान घाट मुक्तिधाम के सामने से होते हुए, एन.जे. एन.स्कूल के सामने से, वापस योगीराज हॉस्पिटल के सामने होते हुए, श्री राम मंदिर पड़ाव के सामने से होते हुए, चिलमन चौक वापस,बस स्टैंड होते हुए, लालीपुर होते हुए, बिंझिया जबलपुर रोड होते हुए समापन स्थल बड़ी खेरमाई माता मंदिर बिंझिया में रैली का समापन संभवतः 1:30 बजे तक होगा। फिर सभी रामभक्त हरदौल लाला मंदिर द्वारा आयोजित पैदल शोभा यात्रा में अनुमानित 3-4 बजे शामिल होते हैं।
सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के मुख्य आयोजक सदस्य राजा यादव ,अमित ठाकुर के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी कुछ साथियों के द्वारा सोशल मीडिया में, लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से वाहन रैली के लिए अलग-अलग स्थान में एकत्रित किए जाने एवं अलग स्थल से रैली निकालने का दुष्प्रचार भी किया जाता है। सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला की वाहन रैली प्रारंभ, एकत्रीकरण एवम समापन हर बार की तरह सिर्फ एक ही स्थल है बड़ी खैरमाई माता मंदिर जबलपुर रोड बिंझिया, मंडला । अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी ध्यान रखें।
आगामी पंचमी के दिन बड़ी खेर माई माता मंदिर, बिंझिया में शाम 7 बजे आयोजित बड़ी बैठक में मंडला जिले के सभी रामभक्तो, समाजसेवियों, सभी संगठन, सभी धर्म -जाति प्रमुखों, जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवम इलेक्ट्रानिक मीडिया को आमंत्रित कर वाहन रैली आयोजन हेतु सुझाव और आर्थिक सहयोग हेतु आमंत्रित किया जाता है। बैठक में आप सब सादर आमंत्रित हैं।
सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के मुख्य आयोजक सदस्य रंजीत कछवाहा, बंटी ठाकुर ने सभी से निवेदन किया है ।वाहन रैली में सिर्फ दो पहिया वाहन के साथ ही सहभागिता दें । ट्रेक्टर के कारण हमेशा अव्यवस्था होती है मातृशक्तियों ने भी ट्रेक्टर का विरोध किया है इस बार ट्रेक्टर पूर्ण प्रतिबंधित है क्योंकि आप सभी के सहयोग एवम अनुशासन से ही रैली व्यवस्थित होती है। सिर्फ दो पहिया वाहन से ही वाहन रैली में सहभागिता हेतु सादर आमंत्रित हैं।
No comments:
Post a Comment