दैनिक रेवाचल टाइम्स। मंडला जिले के जनपद क्षेत्र नारायणगंज क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतो में जन जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों की लापरवाही से अपूर्ण कार्य करने वालों की जाँच के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा नायाब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे निवास बबलिया को निर्देशित किये गये हैं कि ग्राम पंचायत बबलिया माल के पोषक ग्राम दरगढ़ सिमरिया बबलिया आदि में जल जीवन मिशन के तहत कार्य की अपूर्ण है।
माँके का जाँच कर नायाब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे को प्रतिवेदन भेजने के निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे ग्राम दरगढ़ के हर्राटोला, राजाटोला, गूंडाटोला, यादव टोला आदि सभी मोहल्लों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई लाईन की जॉच की गई। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मात्र दो मोहल्लों में राजाटोला एवं
आधी अधूरी बनी टंकी। नईदुनिया
हर्राटोला में पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। शेष मोहल्लों में पाईप लाईन का कार्य अपूर्ण है। घर घर टोंटी भी नही लगाई गई। न कनेक्शन लगाया गया है।
पुरानी लाईन पीएचई विभाग के द्वारा बनाई गई है। उसी में हाल ही में जल जीवन मिशन की लाईन जोड दी गई है। बाकी मोहल्ले जल जीवन मिशन के तहत कार्य अपूर्ण है। इसी तरह बबलिया माल में आज तक कोई लाईन नही बिछाई गई है। शायद स्वीकृति भी नही बताई जा रही। इसी तरह सिमरिया में भी जल जीवन मिशन का कार्य अपूर्ण बताया जा रहा है। मौके की जाँच कर नायाब तहसीलदार के द्वारा कलेक्टर को भेज दी गई है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि घुघरी में विगत दो वर्ष पूर्व बोर बस कर दिये गये है। घुघरी माल के एक मोहल्ला में पाईप लाईन विस्तार कर दी गई है किंतु घर घर टोंटी नही लगाई गई है, न कनेक्शन दिये गये है। बाकि शेष मोहल्लों में पाईप लाईन अपूर्ण है। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देते हुवे गर्मीयों में जल जीवन मिशन के तहत घर घर टोंटी लगाकर पेयजल की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment