कोटवारों ने धरना स्थल पर चौथे दिन दिया संगीतमय ध्यानाकर्षण संदेश
दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के कोटवारों ने मध्यप्रदेश सरकार के नाम संगीतमय गीत के माध्यम से ध्यानाकर्षण संदेश सोमवार 23 मार्च धरने के चौथे दिन दिया है।
कोटवार संघ से जिला अध्यक्ष भैया लाल धुर्वे व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया है,कि जिले कोटवार नियमित रोजगार की वर्षों से लंबित मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या बल में चार दिनों से कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे हैं।सरकार पर निशाना साधते हुए पीड़ित कोटवारों का आरोप है,कि पंचायती राज,राज्य सरकार और केंद्र सरकार तथा जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी का काम मालगुजारी शासनकाल लगभग दो सौ वर्षों से कोटवार करते व नियमित रोजगार की मांग भी तभी से करते आ रहे हैं।कोटवारों की आवाज को सरकार अब भी सुनने को खाली नहीं है।जबकि और भी कम जरूरतमंद वर्गों पर चुनावी फायदे उठाने सरकारी खजाने लुटा करके वाहवाही लूटने में सरकारें लगी हुई हैं।जमीनी स्तर से जुड़े प्रदेश के अड़तीस हजार कोटवार भूखे रहकर सरकार का काम करने विवश है।सोमवार 13 मार्च को चौथे दिन भी धरना दे रहे कोटवारों का आक्रोश संगीतमय गीत के माध्यम से फूटता रहा।गीतों के माध्यम से सरकारों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर भी गिनाये गये।मांगों को जल्द ही पूरा करने इन गीतों के माध्यम से संदेश दिये गये।बताया गया है,कि आंदोलन जिला मुख्यालय में 17 मार्च तक लगातार जारी रहेगा।जिले के सभी कोटवार प्रति दिन धरना स्थल पर ही दिन-रात गुजारकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते रहेंगे।
पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने भी रविवार 13 मार्च को शाम सात बजे धरना स्थल पहुंचकर कोटवारों का हाल चाल जाना है।मांग पत्र लेकर कोटवारों की सभी ज्वलंत समस्याओं का समाधान जल्द कराये जाने भोपाल स्तर पर तत्काल बात करने की बात की है।साथ में यह भी आस्वासन दिया है,कि जिन कोटवारों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने में कोई समस्या आ रही हो स्वीकृत कराने विशेष रूप से प्रयास किया जाएगा।इस योजना का लाभ लेने जिनको ज्यादा समस्या आ रही हो ग्राम पंचायत अमले से फोन पर उनकी बात कराने को भी कहा है। कोटवारों ने बीती बातें याद किया है,कि जब से संपतिया उईके जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं,विधायक,राज्य सभा सांसद के रूप में जनप्रतिनिधि रहती आ रहीं तभी से अनेकों बार ज्ञापन दिये जा चुके हैं।सहयोग करने का आस्वासन हर बार इसी तरह मिलता आया है।सोमवार को भी धरने के पूरा चौथा दिन सरकार की कोटवार विरोधी नीतियों को कोसते हुए नारेबाजी करते रहे।कोटवारों की मांगों की ओर आज के आज सरकार का ध्यान लाने आज कोटवारों ने सद्बुद्धि याचना भी की है।छोटे वर्गों को मजाक बनाकर रख देने वाली सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुद्धि काम करे और मध्यप्रदेश को बढ़ता हुआ प्रदेश बताने वाले मुख्यमंत्री जल्द ही कोटवारों की मांग पूरी करने आदेश करें।
इस कामना को लेकर सभी ने एक स्वर में सामूहिक सद्बुद्धि वाचन भी किया है।
धरना स्थल पर सुकरू दास,हरि दास,नयन दास,मुन्नू दास, गोविन्द दास,भारत दास,राकेश दास,सुखवती, खिलौना,हिरिया,गंगा,ममता मुख्य रूप से नेतृत्व करने धरने के चौथे दिन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment