मंडला 31 मार्च 2023
जिला अधिकारी माटीकला
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में विगत दिनों हुई बारिश एवं
ओलावृष्टि से कुम्हारी कार्य से जुड़े शिल्पियों के द्वारा निर्मित उत्पादों तथा
ईंट-भट्टे, कवेलु-मटके आदि का बड़े पैमाने पर नुकसान और
आर्थिक क्षति हुई हैं। यदि जिले में बारिश के कारण उत्पादों को आर्थिक क्षति हुई
हो तो इसकी जानकारी कार्यालय को 1 सप्ताह में उपलब्ध करा
सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला माटीकला बोर्ड व ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी
एस.के. डेकाटे मोबाईल नं. 8989723206 एवं एस.एल.
वरकड़े मोबाईल नं. 9424361125 में सम्पर्क किया जा
सकता है।
No comments:
Post a Comment