अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत टाटरी में ग्राम सभा बैठक सम्पन्न...ग्रामीण महिलाओं का किया गया सम्मान, लाडली बहिना योजनांतर्गत फार्म भरे गये - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 9, 2023

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत टाटरी में ग्राम सभा बैठक सम्पन्न...ग्रामीण महिलाओं का किया गया सम्मान, लाडली बहिना योजनांतर्गत फार्म भरे गये



रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के आने वाले विकास खण्ड नैनपुर की ग्राम पंचायत टाटरी में गत दिनाॅंक 08/03/2023 को ग्राम पंचायत टाटरी जनपद पंचायत नैनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा बैठक ली गई, ग्राम सभा बैठक में ग्राम की बहुतायत महिलाओ की उपस्थित रहीं। आयोजित ग्राम सभा कार्यवाही का विवरण, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर गुलाल का तिलक टीका  लगाकर महिलाओं का सम्मान किया गया। पश्चात ऐजेण्डा के बिन्दुवार चर्चा एवं प्रस्ताव लिए गए। ऐजेण्डा के केन्द्र बिन्दु लाड़ली बहना योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।लाड़ली बहना योजना के तहत 08 महिलाओं के फार्म भरे गए तथा जिन ग्रामीण महिलाओं के के वाई सी नहीं हुॅंए थे उनके ओ टी पी  के माध्यम से इस ग्राम पंचायत द्वारा के वाई सी  किया गया।

लाड़ली बहना योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए, हम संकल्पित है।

 ग्राम सभा समाप्ति के पश्चात पंचायत परिसर में सभी महिलाओं ने रंग एवं गुलाल लगा कर होली पर्व का आनंद लिये। यहा पर आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित जन समुदाय को पंचायत सचिव शत्रुघन पड़वार के द्वारा शासन से प्राप्त एजेंडा की विस्तृत जानकारी देकर बताया गया कि आज महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की बहुतायत योजनाएं संचालित है, पात्रता के अनुसार पंचायत स्तर से सभी को हर दम लाभान्वित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लाडली बहिना योजना मैं मुख्यत: आयकर दाता नहीं होना चाहिए,समग्र आई डी,आधार कार्ड की अनिवार्यता रखी गई है, साथ ही मूलनिवासी,आय प्रमाण पत्र,भी लगाया जा रहा है,हम चाहते हैं कि टाटरी ग्राम पंचायत क्षैत्र की अधिकांश महिलाएं इस जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो।यहां पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को शासन की ऐसी तमाम विकासोन्मुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया और पंचायत क्षैत्र में हो रहे निर्माण कार्यों, विकास योजनाओं से लाभान्वित होने की बात की गई।

          ग्राम पंचायत टाटरी जनपद पंचायत नैनपुर मैं मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ यहां के ग्रामीणों को पंचायत सचिव शत्रुघन पड़वार के द्वारा देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।अंत में यहां पर उपस्थित महिलाओं ने आपस में एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं देकर रंग गुलाल की होली का जस्न मनाया गया।

No comments:

Post a Comment