धन कमाना और अमीर बनना हर व्यक्ति का सपना होता है. लेकिन सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. कुछ लोग आसानी से धनवान बन जाते हैं और वहीं कुछ लोग जीवनभर मेहनत करने के बाद भी केवल अपनी जरूरतें ही पूरी कर पाते हैं. यह सारा खेल कई बार ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव के कारण भी होता है. ऐसे में जरूरी है कि मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और इसके लिए शुक्रवार के दिन विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए क्योंकि यह दिन धन की देवी को समर्पित है. इसके अलावा अगर शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय भी अपनाएं जाएं तो जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं और धन प्राप्ति होती है.
शुक्रवार के उपाय
- यदि कोई व्यक्ति बहुत मेहनत के बाद भी धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है तो उसे शुक्रवार के दिन काली चीटिंयों को चीनी खिलानी चाएि. ऐसा करने से धन से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं और कहीं रूका हुआ धन वापस आने के योग बनते हैं.
- इसके अलावा मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन स्नान करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी को नमन करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है और इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद श्री सुक्त का पाठ करना चाहिए. इससे जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
- अगर आपके पास बहुत मेहनत के बाद भी पैसे नहीं रुकते तो शुक्रवार के दिन मंदिर में कमल का फूल, मखाना, बताशा, कौड़ी और शंख मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. माता लक्ष्मी को ये सभी चीजें पसंद हैं.
- अगर आप अपने घर में सुख-शांति और वैभव बनाएं रखना चाहते हैं तो अन्न का अपमान न करें. शुक्रवार के दिन गरीबों को अन्न दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेश आपके परिवार पर बनी रहगी.
- शुक्रवार के दिन घर की सफाई करने के बाद स्नान आदि करके घर में गंगाजल का छिड़काव करें और शाम के समय घर के बाहर दीया जलाएं. ऐसा करने से सौभाग्य और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment