मण्डला 21 मार्च 2023
बालकृष्ण लोधी ग्राम
सुरईटोला तहसील विकासखण्ड सिवनी निवासी की मृत्यु ग्राम टाटरी वि.ख. नैनपुर जिला
मण्डला में स्थित भूमि में खेत पर कृषि कार्य करते समय ट्रेक्टर पलटने से हुई थी।
उल्लेखित तथ्यों का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर एवं नायब तहसीलदार नैनपुर से
जांच परीक्षण कराए जाने के उपरांत कलेक्टर के द्वारा प्रकरण स्वीकृत किए जाने पर
मृतक की पत्नी सरिता लोधी को अपर कलेक्टर मीना मसराम द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन
कल्याण योजनांतर्गत आर्थिक सहायता राशि 4 लाख 40 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। इस दौरान प्रभारी डीडीए मधुअली उपस्थित
थी।
No comments:
Post a Comment