मण्डला 16 मार्च 2023
सी.एम. राईज विद्यालय
अंजनियां में शिक्षा सत्र 2023-24 में के.जी.-1 एवं पहली से नवमीं तक कुल 236 रिक्त सीटों के विरुद्ध
आमंत्रित आवेदनों का परीक्षण उपरांत शेष कुल 524 आवेदनों का
विद्यालय स्तर में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु प्रक्रिया
संपन्न कराई गई। लॉटरी की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा फोन के माध्यम से
पालकों को दी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अंजनियां साक्षी शुक्ला, क्षेत्रीय जनपद सदस्य परमानंद चौधरी, सी.एम राईज
प्राचार्य हेमंत कुमार राणा, प्राचार्य अजय पटेल, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य एवं पालक उपस्थित रहे। कक्षावार नाम की
पर्चियां बनाकर उपस्थित छोटे बच्चों से निकलवाकर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची
तैयार की गई। प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु पालकों को आवश्यक दस्तावेज 20 मार्च 2023 दिन सोमवार तक जमा करने एवं निर्धारित तिथि
तक आवश्यक दस्तावेज जमा न करने पर क्रमशः प्रतीक्षा सूची से नाम चयन करने की
जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment