जिले में बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में विहिप मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी ने सौंपा ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

जिले में बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में विहिप मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी ने सौंपा ज्ञापन...



रेवांचल टाईम्स - नबालिकों से दुराचार के आरोपियों को फांसी देने की रखी मांग छिन्दवाड़ा जिले में दिन व दिन बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में विहिप मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजिका मातृशक्ति रेखा चौरे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला हमेशा से शिष्ट एवं सभ्य आचरण वाले नागरिकों एवं शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध रहा है। जहां अपराधों और विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की दर बहुत कम रही है किंतु विगत कुछ सप्ताहों में अलग अलग घटनाओं में तीन अल्पवयस्क बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं ने छिंदवाड़ा को लज्जित एवं आक्रोशित किया है। 


विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल का हमारा परिवार इस बढ़ते हुए आपराधिक चलन के प्रति अत्यंत चिंतित एवं आक्रोशित है। हमारा मानना है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर बढ़ती हुई बाहरी लोगों की आबादी, बढ़ता हुआ अवैध मादक पदार्थों का तानाबाना, अवैध रूप से असंख्य स्थानों पर संचालित हो रहे जुंए और सट्टे के अड्डे, स्थान स्थान पर संचालित देह व्यापार के अड्डे, ढाबों में बिकती अवैध शराब के फलस्वरूप अंततः महिलाओं और अल्पवयस्क बच्चियों के विरुद्ध अपराधों में तीव्र रूप से वृद्धि हो रही है।


हम अपेक्षा करते हैं कि माननीय जिलाधीश महोदया जो स्वयं एक स्त्री हैं। इन अपराधों के विरुद्ध गंभीर चिंतन कर समस्त अपराधिक गतिविधियों जो अंततः महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के रूप में परिणित होती हैं, समग्र समन्वित योजना बना कर निश्चित समय सीमा के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही एवं स्पष्ट परिणाम सुनिश्चित करेंगी। जिससे लज्जित और आक्रोशित करने वाली घटनाओं में पूर्ण विराम न लगने की दशा में हमारा संगठन व्यापक जन जागरण एवं तीव्र आंदोलन की कार्यवाही करेगा।


इस अवसर पर जिला संयोजिका मातृशक्ति रेखा चौरे, जिला संयोजक दुर्गा वाहिनी सोनम अहिरवार, मालती यादव, कविता, अनुप्रिया यादव, चित्रलेखा, कमला, श्यामा, लक्ष्मी पिंकी, नीला, अनुसूया सोनी, संजना, दिव्या, प्रमिला धुर्वे, सविता, संतोषी, सलोनी गोस्वामी, आशा गोस्वामी, ललिता कसार, वंदना, साधना, यशोदा, दीक्षा, पार्वती, सुनीता, नीलम, जिया वर्मा समेत अन्य उपस्थित थी

No comments:

Post a Comment