आखिरकार भ्रष्ट सीएमओ हुआ भ्रष्टाचार का हुआ अंत, निवास नगर पंचायत में कार्यवाही के बाद दहशत का महौल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

आखिरकार भ्रष्ट सीएमओ हुआ भ्रष्टाचार का हुआ अंत, निवास नगर पंचायत में कार्यवाही के बाद दहशत का महौल...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला आदिवासी बाहुल्य जिले में अति करने वालो का अंत हो ही जाता है, आखिरकार भ्रष्टाचार कर की कमाई का गुरुर टूट ही गया अब जब आका की पोल खुल गई है तो बहुत जल्द ही उनके शागिर्दों की बारी आ सकती है 

           वही जानकारी के अनुसार निवास नगर पंचायत में आरएसआई को प्रभारी सीएमओ बना कर बैठा दिया गया था जो हर बिलो में सभी से कमीशन मांग कर अपनी जेब गर्म कर रहे थे जिसकी खबर रेवांचल टाईम्स की टीम ने प्रमुखता से प्रकाशित कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया मगर अधिकारी द्वारा इनसे मोटी रकम ले कर कार्यवाही नही की जा रही थी मगर बुधवार को आखिरकार लोकायुक्त ने इस भृष्ट सीएमओ को दबोच लिया । इस कार्यवाही के बाद अभी में दहशत व्याप्त है और अब जिले के  सभी जनता इंजीनीयर रोजिया डोगरे और इनके साथ सेवा दे रहे मोहन मरुआ पर कार्यवाही की बात कर रहे है आज भी कांजी हाउस पर कब्जा जमाए बैठे मोहन मरूआ के ऊपर सीएमओ के द्वारा कार्यवाही नही की जिसके कारण आज भी वह लोक निमार्ण विभाग में सेवा दे रहा है और फर्जी फाइल चला रहा है  खबरो पर कार्यवाही न हो इसके लिए ये विभाग के अधिकारियों को पैसा देकर मामला दवा तो देते थे  मगर गरीब किसानों की आवाज इनको सुनाई नही दे रही थी उनकी आवाज भगवान ने सुनी और ऐसी कार्यवाही करा दी कि पूरे संभाग में सुर्खियां में निवास का नाम आ गया  इसलिए कहा जाता है भगवान के घर देर है अंधेर नही । अब स्वछता के नाम से फर्जी दस्तावेज पोर्टल में अपलोड कराने वाली रोजिया डोगरे और कांजी हाउस में कब्जा जमाए हुए मोहन मरूआ पर कब कार्यवाही होती है देखना शेष है ।फर्जी फाइल चला कर अपना और अपने अधिकारियों का जेब भरने वाला मोहन मरूआ का भी लोकायुक्त जांच हो जाये तो एक दैनिक वेतन भोगी के पास की संपत्ति देख कर सब को दांतों तले उंगली दवाना पड़ जायेगा ।मगर किसानों की आह किसी को नही छोड़ती है जल्द ही इनके ऊपर भी कोई बड़ी कार्यवाही सामने आएगी ।

No comments:

Post a Comment