बेमौषम की बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता तो कही गिरी बर्फ़ तो घरों में गुसा पानी प्रशासन की खोली पोल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 19, 2023

बेमौषम की बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता तो कही गिरी बर्फ़ तो घरों में गुसा पानी प्रशासन की खोली पोल...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले और आसपास के जिलों में बेमौषम हुई बारिश से किसानों सहित लोगों का भी बुरा हाल रहा वही डिंडौरी से अमरकंटक हाइवे में अनेकों जगहों पर बर्फ बारी हुई जिससे खेतो सहित सड़को में कश्मीर जैसे हालत बन गए साथ ही आने जाने वालों को गाड़ी चलाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और जिन किसानों की फ़सल खेतो में खड़ी हुई है उनका तो बुरा हाल है।

         वही अचानक हुई बारिश से नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई और स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी साथ ही नगर के अंदर की नालियों चोक और नालियों में अतिक्रमण होने के कारण बारिश का पानी नाली के साथ साथ सड़को में भर गया और घरों में घुस गया और नगर के अंदर सड़को में तालाब नजर आने लगे इस समय अचानक हुई अचानक बारिश से सभी लोग परेशान हो गए जहाँ अधिकतर नुकसान तो किसानों का हुआ है बेचारों की महीनों की मेहनत और खड़ी फसल में पानी आकर उनकी किस्मत में पानी फेर गया अब देखना है कि क्या सरकार बे मौषम हुई बारिश से किसानों की हुई फसल का नुकसान भर्ती है यह फिर ये किसान ऊपर वाले के भरोसे ही अपनी कश्ती को पार करेगे।

No comments:

Post a Comment