रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले और आसपास के जिलों में बेमौषम हुई बारिश से किसानों सहित लोगों का भी बुरा हाल रहा वही डिंडौरी से अमरकंटक हाइवे में अनेकों जगहों पर बर्फ बारी हुई जिससे खेतो सहित सड़को में कश्मीर जैसे हालत बन गए साथ ही आने जाने वालों को गाड़ी चलाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और जिन किसानों की फ़सल खेतो में खड़ी हुई है उनका तो बुरा हाल है।
वही अचानक हुई बारिश से नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई और स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी साथ ही नगर के अंदर की नालियों चोक और नालियों में अतिक्रमण होने के कारण बारिश का पानी नाली के साथ साथ सड़को में भर गया और घरों में घुस गया और नगर के अंदर सड़को में तालाब नजर आने लगे इस समय अचानक हुई अचानक बारिश से सभी लोग परेशान हो गए जहाँ अधिकतर नुकसान तो किसानों का हुआ है बेचारों की महीनों की मेहनत और खड़ी फसल में पानी आकर उनकी किस्मत में पानी फेर गया अब देखना है कि क्या सरकार बे मौषम हुई बारिश से किसानों की हुई फसल का नुकसान भर्ती है यह फिर ये किसान ऊपर वाले के भरोसे ही अपनी कश्ती को पार करेगे।
No comments:
Post a Comment