सचिव जनाब, ने जनपद कर्मियों के साथ मिलकर मोब्लिचिग कराने की रची साजिश सूचना के अधिकार को बापिश कराने रची जा रही साजिश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 12, 2023

सचिव जनाब, ने जनपद कर्मियों के साथ मिलकर मोब्लिचिग कराने की रची साजिश सूचना के अधिकार को बापिश कराने रची जा रही साजिश


रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की जनपद पंचायत बीजाडांडी की विभिन्न ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की खबरे लगातार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया में प्रकाशित हो रही है। साथ ही भृष्टाचार को उजागर करने के लिए समाजसेवियों द्वारा सूचना के अधिकार भी लगाई जारही है जिसके चलते जनपद पंचायत बीजाडांडी में पदस्थ उपयंत्री व ग्राम पंचायतों के सचिव सूचना के अधिकार बापिश लेने व भृष्टाचार की खबर न छापने के लिए तमात प्रकार के हथगंडे अपना रहे है। चाहे पैसे का लालच हो या फिर झूठे आरोप में जेल भिजवाना अगर खबर प्रकाशित करने वाला व्यक्ति जब नही मानता है तो शासकीय कर्मचारी उक्त व्यक्ति को भाड़े के गुंडों या भीड़ भाड़ में जन्ता के हाथों हाथ पैर तुड़वाना या जान से मरवाने की साजिस रच देते है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बीजाडांडी से सामने आया यहाँ पर एक समाजसेवी ने उपयंत्री के भृष्टाचार को उजागर करने के लिए पिछले कई महीनों से विभिन्न अखबारों में खबरें प्रकाशित की जारही है। साथ ही भृष्टाचार को उजागर करने सूचना के अधिकार लगाई गई- जिसकी जानकारी जनपद पंचायत बीजाडांडी को देनी थी लेकिन जनपद पंचायत बीजाडांडी के विद्वान अधिकारियों ने उक्त मामले को ग्राम पंचायतों को सौंप दिया। जिससें ग्राम पंचायत टिकरिया के सचिव बौखला गये और जनपद पंचायत के कुछ कर्मियों के साथ मिलकर बीते दिनों ग्राम पंचायत खमहेरखेड़ा में खबर प्रकाशित करने वाले व सूचना के अधिकार लगाने वाले के खिलाप एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम पंचायत टिकरिया के सचिव ने सभी लोगो के सामने सूचना के अधिकार व खबर प्रकाशित करने वाले व्यक्ति के खिलाप होली के त्यौहार में दारू व मुर्गा खिलाकर मोब्लिचिग कराने की साजिश रच डाली। साजिश का खुलासा जब हुआ तब जनाब सचिव द्वारा भेजे गये भाड़े के गुंडे खबर प्रकाशित करने वाले व्यक्ति की बातों में उलझ गये और कुछ ही देर की महंत में उन्होंने सब कुछ मेमने की तरह बताने लगे। लेकिन अब भी ये लोग साजिस रचने वाले का नाम छुपाते हुए नजर आएं कुछ देर बाद जनाब सचिव के साथी वही किसी काम से पहुँचे तो बताने लगे कि आपको के खिलाप मोब्लिचिग की साजिश रची जारही आप सतर्क रहें जिसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सुबह होने पर जनाब सचिव के साथियों ने फोन पर बताया कि टिकरिया ग्राम पंचायत के सचिव ने किसी अधिकारी का समर्थन करने बैठक बुलाई थी उसी दौरान उक्त सचिव ने आपकी बात छेड़ दी साथ उक्त सचिव ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भैया इस साजिस में नही है यह सब कुछ सूचना के अधिकार को बापिश कराने जनाब सचिव और जनपद पंचायत के उपयंत्रीयों ने साजिश रची है। 

इस पूरे घटनाक्रम से आप अंदाजा लगा सक्ते है किस कदर भृष्टाचार को दबाने जनाब सचिव व जनपद पंचायत के उपयंत्रियों द्वारा मोब्लिचिग कराने की साजिश रची गई है। समाजसेवी व चैनल में कार्ययत पीड़ित ने बताया कि में पिछले कई महीनों से ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की खबरे प्रकाशित कर रहा हूँ इस लिए मेरे खिलाप साजिस रची जारही है साथ ही बताया सचिव जनाब द्वारा पंचायत अधिनिय का उलंघन करते हुए अपने सगे भाई की फर्म के नाम से करोड़ो को बिल काटे हो नियम विरूद्ध है। उक्त सचिव को हटाकर जहाँ जहाँ पर यह रहा है उन सभी ग्राम पंचायतों की जांच की जावें साथ ही कहा है अगर मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो इस मामले की जिम्मेदारी इन्ही लोगो की होंगी।।

No comments:

Post a Comment