दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कोटवारों के पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट मार्ग में जारी रहा। धरना स्थल में मंगलवार 14 मार्च को पटवारी संघ के पदाधिकारी पहुंचकर कोटवारों की मांगों का नैतिक समर्थन किया है।जिस पर कोटवारों ने पटवारी संघ का आभार जताया है।विज्ञप्ति जारी करते हुए कोटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता शंकर दास पड़वार और जिला अध्यक्ष भैया लाल धुर्वे ने बताया है,कि मंगलवार 14 मार्च को भी कलेक्ट्रेट मंडला के पास जिला कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी डटा रहा है।जिनकी मांगों को जायज बताते हुए जिला पटवारी संघ मंडला से जिला अध्यक्ष जितेंद्र बैरागी एवं उनके साथियों ने धरना स्थल पहुंचकर नैतिक समर्थन दिया है।समाजसेवी एवं कोटवार संगठन के शुभचिंतक पी.डी.खैरवार धरना दे रहे कोटवारों के धरना स्थल पर भोजन और ओढ़ने बिछाने के कपड़ों के इंतजाम में कमीवेशी देखकर भारी चिंता जाहिर किये हैं।उनका कहना है,कि प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण से भी कोटवारों के लिए भोजन,रोशनी,पानी और चलित शौचालय जैसे आवश्यक इंतजाम करना जरूरी नहीं समझा है।कोटवरों ने बताया है,कि 17 मार्च तक लगातार धरना देने के लिए आंदोलनकारियों के खाने और रहने आदि की व्यवस्था बनाने में संगठन मजबूर होता जा रहा है,क्योंकि कोटवारों को भी ना के बराबर बहुत ही कम मानदेय दिया जाता है।जिससे परिवार चलाना तो दूर खुद का खर्च भी चला पाना संभव नहीं रहता है।धरने को अब आगे भी जारी रखने कोटवार संघ ने निर्णय लिया है।बुधवार 15 मार्च को बाजार में भीख मांग कर धरना दे रहे लोगों को खाने और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिले के सभी कोटवारों को बुधवार 11:00 बजे धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की गई है।
इधर दो दिन पहले समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने कोटवारों के मांग पत्र को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में भोपाल जनसभा पहुंचकर पार्टी पदाधिकारी चंद्रगुप्त नामदेव ने पार्टी को सौपकर पार्टी की घोषणा पत्र में सामिल करने का निवेदन किया है।जिससे संबंधित मुद्दों को लेकर अपने वक्तव्य में केजरीवाल ने कहा भी है,कि 2023 में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें। सरकार बन जाने पर सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने की
No comments:
Post a Comment