रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी का केविन में इन दिनों अय्याशी का अड्डा बन हुआ जहाँ दिन पर जिला चिकित्सा अधिकारी अपने केविन पर बैठ कर पूरे जिले की चिकित्सा व्यवस्था देखते है पर इन दिनों जिले की पूरी चिकित्सा व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है, लोगो को समय मे ईलाज नही मिल पा रहा है और जिले के समुदायिक केन्द्रो में डॉक्टर की कमी होने के कारण अधिकाँश ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वास्थ्य केन्द्र बन्द रहते है वही दूसरी तरफ मवई मोहगांव घुघरी और अन्य विकास खण्डो में पदस्थ कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अटैच कर अपने कार्यकाल में रखा हुआ है दूसरी और ग्रामीण अंचलों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों अपने निजी स्वार्थ के चलते जिला मुख्यालय सहित आसपास के केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे है और जो स्वास्थ्य कर्मियों की जगह से इन्हें जिला मुख्यालय सहित आसपास में उन्हें पदस्थ किया है उनकी जगह आज भी खाली पड़ी हुई है।
वही जानकारी में नया मामला सामने आया है कि जहाँ मंडला जिला मुख्यालय के ग्राम बड़ी खैरी में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बने केविन के अंदर रात में इन दिनों जम के शराब खोरी की जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार बीती रात मुख्यालय के कार्यालय के केबिन जम कर नशा खोरी के साथ साथ बिरयानी और अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग अधिकारी / कर्मचारी के द्वारा किया गया जहाँ शराब की बोतलों के साथ साथ बिरयानी अंडे फल्ली राजश्री के पाउच बीड़ी सिगरेट उक्त कर्मचारियों के कपड़े केबिन के अंदर ही पाए गए वही कार्यालय में रखे कागजात एव फाइल भी अस्त व्यस्त हालत में पाई गई सुबह सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारीयो ने ये सब देख कर हैरान हो गए कि ये साहब का केविन है या फिर अय्याशी और शराब खोरी का कमरा वही इस हालत में कर्मचारियों ने पहले भी देखा पर किसी ने किसी को बदनामी के डर से नही बताया गया पर ये शराब खोरी और अय्याशी केविन के अंदर दिन व दिन बढ़ते जा रही है और ये सब जान कर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सबन्धित अधिकारी/ कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न करना ये बड़ी वजय समझ में आ रही है।
वही एक तरफ जिले के जिम्मेदार पद पर सालों से पदस्थ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनेकों शिकायतें कलेक्टर से लेकर वरिष्ठ कार्यालय हुई पर आज तक पर कोई कार्यवाही न होना ये बड़ी बात है शायद इसी कारण से आज जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है क्योंकि जिले के गरिमा वाले पद में बैठे अधिकारी के केविन में जब जम कर शराब खोरी अय्याशी होना बड़ी बात है न ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी किसी से डर रहे और न ही इनके अधीनस्थ पदस्थ कर्मचारी जो आज इनके केबिन तक मे अय्यासी की जा रही है।
इनका कहना है....
में अभी छुट्टियों में बाहर हूँ कार्यालय में क्या चल रहा है मुझे जानकारी नही है। अगर मेरे केबिन में शराब खोरी और अय्यासी की है तो मुझे आप जो बता रहे है तो में वापस आकर दिखवाता हूँ और जो कर्मचारी इस प्रकार का कृत्य किया है उस पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
श्रीनाथ सिंह
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला
स्वास्थ्य विभाग का मामला मेरे संज्ञान में आया है जहा की जिला चिकित्सा अधिकारी के केबिन में शराब खोरी की गई है जिसकी जल्द ही एक जाँच टीम गठित कर मामले की जांच करवा ली जाऐगी साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक स्पष्टीकरण का नोटिश दिया दिया जायेगा।
हर्षिका सिंह
कलेक्टर मंडला
No comments:
Post a Comment